Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad News: जहानाबाद लोकसभा चुनाव में किसने किया सबसे अधिक खर्च, RJD या BJP? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 06:06 PM (IST)

    Jehanabad News जहानाबाद लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी खर्च करने में सभी प्रत्याशियों से आगे रहे। जदयू प्रत्याशी ने चुनाव में 38 लाख 44 हजार 24 रुपये खर्च किए। दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अरुण कुमार रहे। उन्होंने 25 लाख 41 हजार रुपये खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया है। 2524239 रुपये खर्च कर राजद प्रत्याशी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव तीसरे नंबर पर रहे।

    Hero Image
    जहानाबाद लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने किया सबसे अधिक खर्च (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad News: जहानाबाद लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी खर्च करने में सभी प्रत्याशियों से आगे रहे। जदयू प्रत्याशी ने चुनाव में 38 लाख 44 हजार 24 रुपये खर्च किए। दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अरुण कुमार रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 25 लाख 41 हजार रुपये खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया है। 25 लाख 24 हजार 239 रुपये खर्च कर राजद प्रत्याशी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव तीसरे नंबर पर रहे। किंतु जनता का मत प्राप्त करने में अव्वल रहे। लगभग एक लाख 43 हजार वोट से जीत दर्जकर दिल्ली सदन में पहुंच गए।

    क्षेत्रीय समेत निर्दलीय उम्मीदवारों का भी चुनावी खर्च लाखों में है। राजद से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व विधायक मुनीलाल यादव ने सात लाख 10 हजार रुपए खर्च किए। राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार आशुतोष कुमार ने 11 लाख 89 हजार 335 रुपये खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया है। जागरूकता जन पार्टी के दीपक कुमार एवं शोषित समाज दल के प्रत्याशी पीयूष सिंह का भी चुनावी खर्च लाखों में है।

    किस प्रत्याशी से कितना किया खर्च (लाख में)

    चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी-38.44

    अरुण कुमार - 25.41

    सुरेंद्र यादव -25.24

    आशुतोष कुमार - 11.89

    आशुतोष विनय कुमार -1.30

    उमा शंकर वर्मा - 0.59

    कपिल चौहान -1.57

    दीपक कुमार - 15.08

    राज किशोर शर्मा - 5.48

    चंदेश्वर प्रसाद -1.76

    नरेश कुमार - 2.26

    बुधदेव साव -0.33

    मीनता देवी - 0.79

    मुनिलाल यादव - 7.10

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: ' मैं अब मुख्यमंत्री को...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी; अपने पीएस पर दिया ये बयान

    Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान