सिमुलतला के बदले बांका में बनेगा बीएमपी 10 बटालियन का हेडक्वार्टर, नीतीश कैबिनेट की मिली मंजूरी
सिमुलतला में प्रस्तावित बीएमपी-10 बटालियन मुख्यालय अब बांका में खुलेगा जिसे बिहार कैबिनेट ने मंजूरी दी। पहले यह सिमुलतला में बीएमपी-11 के साथ स्थापित होना था। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्थानीय लोग उत्साहित थे लेकिन अब निराश हैं। उनका मानना है कि बीएमपी-10 के स्थापित होने से क्षेत्र का विकास होता। बीएमपी-11 और सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूमि का चयन किया गया है।

संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। सिमुलतला में प्रस्तावित विशेष सशस्त्र बल-10 (बीएमपी-10) का बटालियन मुख्यालय अब यहां न बनकर बांका जिले में खुलेगा। बीते मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने इसकी औपचारिक मंजूरी दे दी है। ज्ञात हो कि सिमुलतला में पहले बीएमपी-11 के साथ बीएमपी-10 की भी आधारशिला रखी जानी थी।
विश्वास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमुलतला में बीएमपी-11 और सिपाही प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की घोषणा की थी।
बाद में 27 मई 2017 को बीएमपी के तत्कालीन महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने स्थल निरीक्षण के दौरान कहा था कि यहां बीएमपी-11 के साथ बीएमपी-10 की भी आधारशिला रखी जाएगी। इस घोषणा से स्थानीय लोगों में उत्साह था, लेकिन कैबिनेट के हालिया निर्णय से क्षेत्रवासी निराश हैं।
उनका कहना है कि अगर बीएमपी-10 भी यहां स्थापित होता तो इस पिछड़े क्षेत्र को विकास की नई दिशा मिलती।
सिमुलतला के खावाटांड में भूमि का चयन
बीएमपी-11 और सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिमुलतला के खावाटांड़ में वर्ष 2010 में भूमि चयन किया गया था। शुरुआत में 272 एकड़ भूमि प्रस्तावित हुई थी, जिसे घटाकर 123 एकड़ कर दिया गया। इसमें 63 एकड़ सिपाही प्रशिक्षण केंद्र और 60 एकड़ बीएमपी-11 के लिए निर्धारित की गई।
23 जुलाई 2024 को बीएमपी-11 के तीन डीएसपी अमरकांत चौबे, राघव दयाल और सुरेंद्र प्रसाद ने निरीक्षण के दौरान बताया था कि अस्थायी रूप से 60 हजार वर्गफीट क्षेत्र में निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
इसके बाद 30 जून 2024 को बीएमपी महानिरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस भवन निर्माण निगम के इंजीनियरों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
02 जुलाई 2024 को बीएमपी-11 के कमांडेंट हिमांशु त्रिवेदी और बीएमपी-5 व 10 के कमांडेंट योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की जानकारी दी। हालांकि, बीएमपी-10 को सिमुलतला से हटाकर बांका भेजने के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
चहारदीवारी निर्माण के लिए स्वीकृत राशि
बीएमपी-11 मुख्यालय भवन की चहारदीवारी निर्माण के लिए 668.52 लाख रुपये और सिपाही प्रशिक्षण केंद्र की चहारदीवारी के लिए 468.47 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। बीएमपी-11 और सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में भविष्य में हजारों जवान और प्रशिक्षु सिपाही प्रशिक्षण लेंगे। इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा। बड़ी संख्या में जवानों और प्रशिक्षुओं के रहने से स्थानीय बाजारों में रौनक बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।