Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में प्रेम-प्रसंग मामले में बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, इस तरह बची युवक की जान

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:24 AM (IST)

    जमुई में शिक्षा विभाग के पास एक युवक को लड़की के परिवार वालों ने जबरन पकड़ लिया जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और थाना ले गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है जिसमें लड़की के परिवार वाले युवक पर लड़की को बंधक बनाने का आरोप लगा रहे हैं।

    Hero Image
    मौके पर पहुंची पुलिस टीम कर रही जांच। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, जमुई। शहर के शिक्षा विभाग कार्यालय के पास गुरुवार को बीच सड़क पर अचानक अफरा- तफरी का माहौल उस वक्त मच गया, जब लड़की के परिवार वाले एक युवक को खींचकर साथ ले जाने लगे।

    यह दृश्य देख लोगों की काफी भीड़ लग गई और इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई, फिर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा उक्त युवक को बचाया गया और उसे थाना ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़कर जबरन ले जाने लगे अपने साथ

    युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिन्वेरिया गांव निवासी विपिन शर्मा के रूप में हुई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है। बताया जाता है कि गुरुवार को युवती के स्वजन ने युवक को शिक्षा विभाग के पास देख लिया और उसे पकड़कर जबरन अपने साथ ले जाने लगे।

    इसी दौरान हंगामा शुरू हो गया और भीड़ उमड़ पड़ी। लड़की पक्ष वालों का आरोप है कि लड़की को युवक ने अपने पास में रखा है, जबकि युवक के परिवार वालों का आरोप है की लड़की अपने भाई के पास है।

    इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। इसको लेकर लड़की के परिवार वालों द्वारा लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थाना से भी की गई है।

    पुलिस और डायल 112 की टीम को दी सूचना

    शिक्षा विभाग के गार्ड ने बताया कि वे चाय पीने निकले थे तभी सड़क पर हो रहे हंगामे को सुनकर पहुंचे। वहां देखा कि कुछ लोग एक युवक को जबरदस्ती खींच रहे थे। तुरंत पुलिस और डायल 112 की पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया।

    लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस का कहना है कि युवक और युवती के रिश्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। इस मामले में लड़की के परिवार की ओर से 15 दिन पहले लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी भी दी गई थी।

    लड़का और लड़की बालिग है। दोनों एक ही गांव के है। लड़की के स्वजन का कहना है मेरी लड़की को लड़के के रिश्तेदार ले कर गए है, जबकि लड़का के स्वजन का कहना है कि लड़की को उनके भाई अपने पास ले गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।