Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: जमुई में नशे में धुत रोजगार सेवक गिरफ्तार, देसी शराब बरामद

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:04 PM (IST)

    जमुई जिले की गढ़ी थाना पुलिस ने एक नशे में धुत रोजगार सेवक पंकज साह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लीटर देसी शराब भी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच के दौरान वह पकड़ा गया। गढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पंकज साह सोनो प्रखंड के गंडार पंचायत में कार्यरत है।

    Hero Image
    पुलिस ने एक नशे में धुत रोजगार सेवक, पंकज साह, को गिरफ्तार किया है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जमुई। जिले के गढ़ी थाना की पुलिस ने नशे में धुत एक रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लीटर देसी शराब भी बरामद की गई है। गिरफ्तार रोजगार सेवक की पहचान रोपावेल निवासी पंकज साह के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सोनो प्रखंड के गंडार पंचायत में कार्यरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर रविवार की रात जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गढ़ी थाना क्षेत्र के चननवार इलाके में वाहन जांच के दौरान पंकज साह को पुलिस ने पकड़ा। जांच के दौरान वह नशे में पाया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लीटर देसी शराब भी बरामद की गई।

    गढ़ी थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पंकज साह ने खुद को रोजगार सेवक के रूप में काम करने की पुष्टि की है। उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी सरकारी पद पर ही क्यों न हो।

    साथ ही, सरकारी पदों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को कानून का पालन करने की सख्त चेतावनी दी गई ताकि सरकारी सेवा की विश्वसनीयता और जनता का विश्वास बना रहे।