Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PK को मिला 'डॉक्टर साहब' का साथ, जन सुराज में नए नेता की एंट्री; इस सीट पर सियासी माहौल गर्म

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:20 PM (IST)

    डॉक्टर नीलेन्दु दत्त मिश्रा के जन सुराज पार्टी में शामिल होने से गिद्धौर की राजनीति में गर्मी आ गई है। झाझा विधानसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी ने मौजूदा नेताओं को चिंतित कर दिया है। देवघर में नेत्र चिकित्सक के रूप में कार्यरत डॉ. मिश्रा पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं। गिद्धौर के टावर चौक पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं।

    Hero Image
    PK को मिला 'डॉक्टर साहब' का साथ, जन सुराज में नए नेता की एंट्री

    आनंद कंचन, गिद्धौर (जमुई)। 'डॉक्टर साहब' के जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही, खासकर गिद्धौर का राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। अमूमन अब तक झाझा विधानसभा क्षेत्र के लिए गिद्धौर से इस तरह की दावेदारी किसी ने आज तक प्रस्तुत नहीं की थी। डॉक्टर साहब के झाझा विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनाव अभियान की तैयारी में जुटते ही लंबे समय से सत्ता की मलाई चाभ रहे वर्तमान राज नेताओं के माथे पर चिंता की लकीर साफ-साफ दिखाई देने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. नीलेंदु दत्त मिश्रा मूल रूप से गिद्धौर बाजार के नरसिंह लाल चौक निवासी हैं। इनके पिता स्व. परमेश्वरी दत्त मिश्रा केकेएम कॉलेज, जमुई में साइंस विभाग के प्रोफेसर थे। करीब 30 वर्षों से पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर में नेत्र चिकित्सा की डिग्री हासिल कर अपना क्लीनिक चला रहे हैं।

    उनका गिद्धौर आना-जाना हमेशा लगा रहता था, लेकिन अचानक जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर डॉक्टर साहब इस समय दिन-रात झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांवों का दौरा कर रहे हैं। अधिकांश गांव व शहरों में डॉक्टर साहब को उनके पुराने मरीज से भेंट हो जा रही है जो उनके द्वारा किए जा रहे चुनावी तैयारी के कार्यों में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा कायम कर रही है।

    पांच वर्षों से चल रही थी तैयारी

    डॉ. एनडी मिश्रा के सहयोगी व पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र पासवान ने बताते हैं कि डॉक्टर साहब करीब पांच वर्षों से झाझा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं। बताया कि झाझा विधानसभा सहित जिले भर के लोग इनके द्वारा किए जा रहे मानव सेवा के कार्यों से परिचित हैं। जन सुराज पार्टी की विचारधारा और प्रशांत किशोर की विजन को देख कर इन्होंने पार्टी ज्वाइन किया है, जिसकी वजह से जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

    टावर चौक पर चर्चाओं का बाजार गर्म

    गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टावर चौक पर शाम ढलते ही राजनीतिक चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो जाता है। लोग गर्म चाय की चुस्की के साथ यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि झाझा विधानसभा डॉक्टर, इंजीनियर से नैय संभले वाला है हो... लेकिन अभी डॉक्टर साहेब के बहुत मेहनत करे पड़ते।

    पहले टावर के उस पार यानी झाझा रोड पर ही नेताओं के वाहनों का काफिला लगा करता था, लेकिन डॉक्टर साहब की राजनीतिक एंट्री लेते ही टावर चौक के पश्चिम से होकर गुजरने वाली गिद्धौर-कोल्हुआ बाईपास सड़क जो जमुई को जोड़ती है, उक्त सड़क पर ही डॉक्टर साहब का आवास है। यहां भी अब लग्जरी वाहनों की कतार देखने को मिल रही है जो राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा रही है। खैर जो भी हो, डॉक्टर साहब के एंट्री ने गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र भर की जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है।