Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में जिंदा मिले मुर्दे! कई लोगों के घर बदले, नई वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    जमुई के चंद्रमंडी में भाकपा माले की टीम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कई अनियमितताएं पाईं। ठाढरी पंचायत के बूथ संख्या 233 और 234 के निरीक्षण में मृतकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज पाए गए। इसके अतिरिक्त कई मतदाताओं के मकान नंबर गलत पाए गए। भाकपा माले ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    भाकपा माले की टीम ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण का सत्यापन, मिली गड़बड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंद्रमंडी (जमुई)। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इन दिनों भाकपा माले प्रखंड टीम लगातार प्रखंड के पंचायतों का दौरा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन कर रही है। ठाढरी पंचायत के बूथ संख्या 233 और बूथ संख्या 234 के निरीक्षण के दौरान टीम को कई प्रकार की अनियमितताएं मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकपा माले नेता मनोज पांडेय ने बताया कि बाराटांड़ गांव के पूर्वी भाग के बूथ संख्या 233 का दौरा किया गया। पार्टी जिला कमेटी सदस्य राहुल कुमार यादव मेरे साथ थे।

    गांव पहुंचकर जांच के दौरान पाया गया कि मतदाता संख्या 651 भदौ नैया की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व, प्यारे नैया मतदाता संख्या 798 की मृत्यु चार वर्ष पूर्व तथा मटरू नैया मतदाता संख्या 753 की मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो गई थी।

    इनके नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज हैं। वहीं मतदान केंद्र संख्या 10 पर भी मतदाता सूची में नाम दर्ज है। 234 मध्य विद्यालय ठाढ़ी पश्चिमी भाग ग्राम सिझुआ के मतदाता सुकुरमुनी हांसदा, विजय यादव की पत्नी इंदु देवी, सबीना टुडू, अभय यादव की पत्नी पूजा कुमारी, राजेश हांसदा, भरत हांसदा सभी का मकान नंबर 00 है. सोमरा सोरेन, विजय यादव, पवन कुमार पिता राजेंद्र यादव, सीताराम कुमार पिता लालमोहन यादव सभी का मकान नंबर 01 है।

    लालमोहन यादव की पत्नी सुमा देवी, श्याम लाल हेम्ब्रम, आरती मुर्मू, शिबू हेम्ब्रम सभी का मकान नंबर 01 है. 05. भैया हेम्ब्रम, धर्मेन्द्र यादव, कुसुमलता हेम्ब्रम, रिंकू देवी पति नरेश राय, नारायण राय सभी का मकान नम्बर 06 है।

    सबसे हैरानी की बात तो यह है कि वोटर लिस्ट में उन लोगों के नाम भी शामिल हैं जिनकी कई साल पहले मौत हो चुकी है. भाकपा(माले) ने मतदाता पुनरीक्षण सूची में गड़बड़ी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जांच लगातार चल रही है।