Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDA कार्यकर्ता सम्मेलन खूब चले लात-घूसे, नेताओं व समर्थकों की भिड़ंत, केंद्रीय मंत्री लौटे वापस

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय हंगामा हो गया जब मंत्री सुमित कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थकों के बीच मंच पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों नेताओं में नोकझोंक हुई और कार्यकर्ताओं में हाथापाई शुरू हो गई। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और जदयू नेता श्याम रजक बिना भाषण दिए लौट गए।

    Hero Image
    NDA कार्यकर्ता सम्मेलन खूब चले लात-घूसे, नेताओं व समर्थकों की भिड़ंत

    जागरण संवाददाता, जमुई। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को बटिया में हंगामेदार हो गया। मंच पर चढ़ने और अपने-अपने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत करने को लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थकों में जोरदार विवाद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मंच पर पहले दोनों नेताओं में तीखी नोकझोंक हुई और फिर कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा।

    जवानों ने किसी तरह भीड़ को अलग किया और मंच को घेराबंदी कर नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक मौजूद थे।

    लेकिन मंच पर ही हंगामे की स्थिति देखकर दोनों नेताओं ने सभा को संबोधित करना उचित नहीं समझा और बिना भाषण दिए ही वापस लौट गए।इस दौरान लोजपा(आर) नेता संजय मंडल भी मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज दिखे।

    उन्होंने नाराजगी जताते हुए अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। वहीं, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद भी केंद्रीय नेताओं के लौटने के तुरंत बाद अपने कार्यकर्ताओं संग वापस हो गए।

    हंगामे और नेताओं के लौटने के बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। हालांकि, सम्मेलन का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाने से कार्यकर्ताओं में मायूसी साफ झलक रही थी।