Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दोनों गठबंधन के नेता एक-दूसरे को गाली देंगे', PM मोदी को अपशब्द कहने पर PK का बड़ा बयान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:28 PM (IST)

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जमुई में कहा कि बिहार बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने राहुल गांधी और भाजपा पर मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार के बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने मोदी और नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना की।

    Hero Image
    'दोनों गठबंधन के नेता एक-दूसरे को गाली देंगे', PM मोदी को अपशब्द कहने पर PK का बड़ा बयान

    संवाद सहयोगी, जमुई। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार बदलाव के लिए तैयार है। अब बिहार की जनता को कोई नेता झांसा देकर नहीं रख सकता। वे मंगलवार को जमुई में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित रूप से गाली देने और उसके बाद की भाजपा की प्रतिक्रिया पर कहा कि यह सिर्फ मुख्य मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है। दोनों गठबंधन के नेता एक-दूसरे को गाली देंगे, लेकिन बिहार में रोजगार की बात नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीके ने कहा कि बिहार से पलायन कब रुकेगा, इसमें किसी की कोई रुचि नहीं है। कौन क्या गाली दे रहा है, सवाल यह नहीं है। सवाल यह है कि पूरे देश में बिहार के बच्चों को गाली दिया जा रहा है। बिहार के बच्चों को थप्पड़ मारा जा रहा है। इसकी चिंता इस बार बिहार करने वाला है। बिहार की जनता इस बार अपने बच्चों के लिए वोट करेगी।

    प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है। मरीन ड्राइव पर तेजस्वी द्वारा रील्स बनाए जाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राघोपुर की जनता बाढ़ से परेशान है और वहां के विधायक गंगा सेतु पर रील्स बना रहे हैं।

    उन्होंने तेजस्वी को अपहरण, रंगदारी और कट्टा वाला नेता बताया। उन्होंने यह भी बताया कि जमुई की जनता ने कह दिया है कि जमुई से एक भी वोट मोदी को नहीं जाएगा। इसके पहले श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में महती सभा को संबोधित हुए उन्होंने अपने अंदाज में जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोल खोलते हुए बताया कि अब तक बिहार में वोट लिया और फैक्ट्री गुजरात में लगी। नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में बिहार में रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं हुई। इसके पहले लालू प्रसाद के शासन को भी आप लोगों ने देखा है।

    पीके ने सरकार बदलने का संकल्प दिलाया और चुनाव के बाद जनता की सरकार आने का भरोसा भी दिया। उन्होंने जन सुराज का कार्ड बना लेने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए का कि छठ पूजा के बाद इसी कार्ड पर 10 से 15,000 रुपये प्रतिमाह प्रति परिवार को मिलना शुरू हो जाएगा। इसमें पेंशन की राशि तथा बच्चों की पढ़ाई का फीस शामिल होगा।

    सभा के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव, पार्टी के नेता रूपेश सिंह, अनिल साह, जमादार सिंह, राहुल सिंह, संजीव सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू-भाजपा को एक साथ लगा बड़ा झटका, 3 कद्दावर नेताओं ने थामा लालू का लालटेन

    यह भी पढ़ें- Bihar: यहां 58 सालों में एक भी हिंदू उम्मीदवार को नहीं मिली जीत, मुस्लिम वोटर निभाते निर्णायक भूमिका

    comedy show banner
    comedy show banner