Jamui News: 16 अगस्त से घर-घर जाएगी राजस्व की टीम, भूमि से जुड़े दस्तावेजों का होगा सुधार
जमुई के सोनो में राजस्व महाअभियान की शुरुआत हुई। अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधारना है। 16 अगस्त से 20 सितंबर तक घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति वितरित की जाएगी। पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे जहाँ भूमि से जुड़े कार्य निपटाए जाएंगे और त्रुटियों को सुधारा जाएगा।

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के किसान भवन में बुधवार को राजस्व महाअभियान को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने की।
अंचलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना व जिला समाहर्ता के आदेश के आलोक में इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पंचायत स्तर पर पहुंचकर भूमि संबंधी दस्तावेजों में हुई अशुद्धियों का सुधार करना है।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विभाग द्वारा गठित दल घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति एवं आवेदन प्रपत्र वितरित करेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. मोईनुद्दीन ने कहा कि प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारियों द्वारा शिविर लगाए जाएंगे, जहां भूमि से जुड़े विभिन्न कार्य निपटाए जाएंगे।
बीडीओ ने बताया कि इन शिविरों में उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराई जा सकेगी। बंटवारा/नामांतरण के मामलों में संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति से अलग-अलग हिस्सों में विभाजित किया जा सकेगा।
साथ ही जमाबंदी में हुई त्रुटियां जैसे खाता, खेसरा, रकबा, लगान आदि का शुद्धिकरण कर आनलाइन अभिलेखों में नामों की त्रुटियां भी सुधारी जाएगी।
बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल अमीन, लिपिक, डेटा एंट्री आपरेटर, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।