Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'विपक्ष के नेता भी नहीं रहेंगे तेजस्वी यादव', शाहनवाज हुसैन ने 225 सीट जीतने का किया दावा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:56 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार की सूरत बदल रही हैं। केंद्र ने बिहार को नमो भारत वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें दी हैं। पटना के बाद दरभंगा में एम्स और भागलपुर में ट्रिपल आईआईटी की स्थापना हो रही है। राज्य सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री की और पेंशन राशि बढ़ाई।

    Hero Image
    शाहनवाज हुसैन ने 225 सीट जीतने का किया दावा

    संवाद सहयोगी,जमुई। बिहार में डबल इंजन की सरकार रफ्तार पकड़ चुकी है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर बिहार की सूरत बदल दी है। केंद्र सरकार ने अपनी ओर से बिहार को एक नमो भारत, दस वंदे भारत और छह अमृत भारत ट्रेन दिया है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को जमुई में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार पटना के बाद दरभंगा में भी एम्स की स्थापना, भागलपुर में ट्रिपल आईआईटी सहित बड़ी - बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन कर बिहार को विकसित राज्य के रूप में ले जाने का कार्य कर रही है।

    राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 125 यूनिट बिजली बिहारवासियों को फ्री किया, प्रतियोगिता परीक्षा में मात्र 100 रुपया शुल्क, डोमिसाइल नीति, पेंशनरों की पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपया किया गया। पीएमसीएच को अनेक अत्याधुनिक सुविधाओं से समृद्ध कर उन्नत अस्पताल बनाने का कार्य किया गया है।

    राजनीतिक चर्चा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 सीट जीतेगी और तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता बनने के लायक सीट भी नहीं आएगी। उन्होंने एसआईआर के खिलाफ तेजस्वी और राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि दोनों अपने स्वार्थ के लिए यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चौमुखी विकास हुआ है।सड़क, स्वास्थ्य,बिजली,पानी समेत सभी क्षेत्रों में काफी तीव्र गति से विकास हुआ है।

    इस बार के विधानसभा चुनाव में जीतेगा एनडीए, आएगा एनडीए, सरकार बनाएगा एनडीए और छाएगा एनडीए। एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। मौके पर सदर विधायक श्रेयसी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, प्रकाश कुमार भगत,कन्हैया सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य प्रो अफजर शम्सी आदि मौजूद थे।