PM Awas: कोरवा जनजाति के 61 लोगों काे मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, चार किस्तों में खाते में जाएगी राशि
कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड के सारोदाग पंचायत में कोरवा जनजाति के 61 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो लाख रुपये मिलेंगे। यह राशि चार किश्तों में दी जाएगी। डीआरडीए निदेशक प्रीतम आनंद ने बताया कि लाभार्थियों को आवास निर्माण कार्य 12 महीने में पूरा करना होगा अन्यथा राशि वापस ली जाएगी।

जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले के अधौरा प्रखंड के सारोदाग पंचायत में विशेष रूप से कमजोर वर्ग के कोरवा जनजाति समूह के 61 लोगों को प्रधानमंत्री आदिवासी महान्याय अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चार किश्तों में राशि का भुगतान किया जाएगा।
लाभुकों को आवास निर्माण के लिए दो लाख की राशि दी जाएगी। इस संबंध में निदेशक डीआरडीए प्रीतम आनंद ने बताया कि जिले के पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अधौरा के सारोदाग में कमजोर वर्ग के जनजाति समूह के परिवार रहते हैं।
इन परिवार को प्रधानमंत्री आदिवासी महान्याय अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे कराया गया। सर्वे में 61 लोगों को चिह्नित किया गया। अब विभाग के दिशा- निर्देश के तहत चिह्नित लाभुकों को चार किस्तों में राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि लाभुक को प्रथम किश्त की 50 हजार की राशि आवास स्वीकृति के बाद आवास का प्लिंथ के निर्माण कार्य के लिए, द्वितीय किश्त आवास का प्लिंथ तक के निर्माण कार्य के बाद लिंटर स्तर तक निर्माण कार्य के लिए, तृतीय किश्त लिंटर स्तर के बाद छत की ढलाई तक के कार्य को पूर्ण करने के लिए, चतुर्थ किश्त की राशि छत ढलाई के बाद प्लास्टर पेंट, दरवाजा, खिड़की, लगाने तथा फ्लोर फिनिशिंग कार्य को पूर्ण करने के लिए दी जाएगी।
निदेशक ने बताया कि आवास निर्माण के लिए दी जाने वाली राशि लाभुक को बैंक खाता के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
आवास निर्माण का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के लिए लाभान्वित को स्वीकृति के समय प्रखंड कार्यालय से एग्रीमेंट करना होगा कि राशि की स्वीकृति के 12 माह के अंदर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर लिखित रूप से फोटो युक्त साक्ष्य नहीं देने पर उनसे से राशि की वसूली की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।