मंच से भोजपुरी में भाषण देने लगे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, आनंदित होकर जनता ने खूब की वाह-वाह
बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को ने भोजपुरी भाषा में अपने विचार से उपस्थित लोगों को खूब आनंदित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास के गति मिलल बा। जेकरा चलते राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में उल्लेखनीय कार्य हो रहल बा।

संवाद सूत्र, रामगढ़ (कैमूर)। बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास के गति मिलल बा। जेकरा चलते राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में उल्लेखनीय कार्य हो रहल बा। आज रामगढ़ रेफरल अस्पताल में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में नया भवन विकास के लिए एक अलग पहचान बनेगी। ये बातें राज्य के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने मंच से कहीं।
केवल शिलान्यास नहीं, समय पर काम करते हैं
मंत्री ने भोजपुरी भाषा में अपने विचार से उपस्थित लोगों को खूब आनंदित किया। उन्होंने कहा कि हमलोग केवल शिलान्यास नहीं करते, समय सीमा के अंदर उद्घाटन भी करते हैं। किसी जमाने में सरकारी अस्पतालों में पोस्टमार्टम व इंज्यूरी के लिए केवल लोग आते जाते थे। आज उसी सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगती है। 149 प्रकार की दवाएं अस्पतालों में उपलब्ध है। टीबी से लेकर कैंसर की दवा भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
पीएम-सीएम के राज में विकास की बह रही धारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगुआई में बिहार में विकास की बहार आ गई है। चारों तरफ विकास के कार्य हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की जीवन रक्षक दवाओं के साथ वैसे बच्चे जिनके हृदय में छिद्र हो गया था उनको जीवन बाल हृदय योजना के अंतर्गत बचाया गया। जिसमें इस जिले के पांच बच्चे हैं और बिहार में इनकी संख्या 2150 है।
डबल इंजन की सरकार में नया जीवन
डबल इंजन की सरकार ने इन्हें नया जीवन प्रदान किया है। अब लोगों की निराशा आशा में बदल गई है। प्रधानमंत्री ने देश वासियों से कहा है कि ना किसी को भुखे सोने देंगे और ना किसी को पैसे के अभाव में इलाज बिना मरने देंगे। जिसका उदाहरण फ्री राशन व फ्री पांच लाख रुपये का आयुष्मान कार्ड से इलाज शुरू है। 30 -30 बेड का नुआंव व रामगढ़ में अस्पताल बनेगा। जो बहुमंजिली होगा। जिसमें सभी तरह की जांच व सुविधाएं मिलेगी।
वेलनेस सेंटर व अस्पताल भी बनेगा
रामगढ़ व नुआंव के छह पंचायतों में 6.50 करोड़ की लागत से वेलनेस सेंटर व अस्पताल भी बनेगा। पंचायत स्तर पर सरकार स्वास्थ्य केंद्र बनाकर डाक्टर व एएनम जीएनम को पदस्थापित कर रही है ताकि किसी तरह की दवा व इलाज की जांच के लिए मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े। देश के अन्य राज्यों में अधिक पैसे पर कैंसर की वैक्सीन लोगों को उपलब्ध हो रही है। मगर हमारे आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 से 14 वर्ष की आयु वाली बालिकाओं को इसका टीका मुफ्त में लगाने के लिए निर्देश जारी किया।
हाईटेक औषधी केंद्र की स्थापना की जा रही
कहा कि राज्य में महिलाओं के उत्थान के बाद ही और किसी मद में खजाना की राशि खर्च होगी। इसके बाद ही अन्य कार्य पर खर्च होंगे। जिसका नतीजा है कि आज सभी स्कूलों में कैंसर का निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय में हाईटेक औषधी केंद्र की स्थापना की जा रही है। ताकि औषधि रखने में किसी प्रकार की समस्या न हो। यह प्रखंड स्तर पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
राज्य भर में कैंप लगा कर आयुष्मान कार्ड बनेगा
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड बन गया है उन्हें घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। अब पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कार्ड आपके जेब में रहेगा। स्वास्थ्य जांच व गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अब आपको हित रिस्तेदारी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा और न ही भूमि गिरवी रखनी पड़ेगी। देश के किसी कोने में बिना पैसे के जाइए और इलाज करा स्वस्थ होकर अस्पताल से घर आइए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।