Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: कांग्रेस सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट; सामने आया VIDEO

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 04:22 PM (IST)

    बिहार के कैमूर जिले में कांग्रेस सांसद मनोज राम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थन में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान सांसद की गाड़ी को हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने सांसद को पीट दिया। घायल सांसद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    कैमूर में कांग्रेस सांसद मनोज राम पर हमला, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

    जागरण टीम, कैमूर। कुदरा में पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद निकले विजय जुलूस के दौरान मारपीट में सासाराम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के सांसद मनोज कुमार पर हमला कर दिया गया। दोनों तरफ से हुई मारपीट में सांसद सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों में झारखंड प्रांत से सेवानिवृत्त एक पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं। यह घटना कुदरा थानाक्षेत्र के नाथूपुर गांव के समीप सांसद के परिवार के विद्यालय के समीप हुई। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ल समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

    स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को कुदरा नगर क्षेत्र से संबंधित पैक्सों का परिणाम घोषित किया गया था। उसके बाद चिलबिली पैक्स के निर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार चतुर्वेदी का विजय जुलूस विद्यालय से होकर जा रहा था। बताया जा रहा है कि विद्यालय के सामने खड़ी स्कूल बसों को रास्ते से हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ।

    इसके बाद विद्यालय के कर्मियों के द्वारा नाथूपुर गांव के निवासी सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश्वर चौबे व उसी गांव के एक अन्य व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इससे नाथूपुर गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बड़ी तादाद में विद्यालय के पास पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों से लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें सांसद मनोज कुमार भी घायल हो गए।

    इंटरनेट पर वायरल हुआ मारमीट का वीडियो

    मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। मारपीट के बाद घायल सांसद को इलाज के लिए मोहनियां अनुमंडल अस्पताल के बाद सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना में सांसद के साथ उनके सुरक्षा गार्ड गौतम कुमार व निजी सचिव उपेंद्र कुमार का भी इलाज किया गया।

    इस मौके पर सिविल सर्जन चंद्रेश्वरी रजक, डीएस डॉ. विनोद कुमार, डॉ. साहिल राज, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। डॉ. साहिल राज ने बताया कि सांसद के सिर पर चोट लगने के कारण मोहनियां अनुमंडल अस्पताल में दो टांके लगाए गए हैं। मारपीट में घायल सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि उन्हें पुलिस के सामने मारा गया।

    उन्होंने बताया कि जुलूस को लेकर जो बकझक हुई, उसके बाद एक लड़के और उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि सांसद के परिवार के द्वारा नाजायज तरीके से जमीन ली गई है, उसी को लेकर खुन्नस है। जो जमीन के मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं, उन्हें ही मारा पीटा गया। मामले में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि नाथूपुर गांव के पास सांसद मनोज कुमार के भाई का विद्यालय है, जिनका वहां के ग्रामीणों से विद्यालय को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।

    इस मामले में सांसद बीच बचाव करने या समझाने के लिए पहुंचे हुए थे, जिस दौरान दोनों पक्षों की ओर से झड़प और मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि मारपीट में सांसद व उनके गार्ड समेत छह सात लोग घायल हो गए। इस संबंध में एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राथमिकी हुई है। घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    सांसद मनोज पर हमला जंगलराज की देन, दोषी हो गिरफ्तार : डॉ. अखिलेश

    कांग्रेस के सांसद मनोज कुमार पर कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव में हुए जानलेवा हमले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। बिहार कांग्रेस ने कहा सांसद मनोज पर हमला जंगलराज की देन है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस घटना पर क्षोभ जताते हुए कहा है कि राज्य में जंगलराज है और पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है।

    उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने मनबढ़ अपराधियों ने हमारे सांसद पर हमला किया है और लाठी डंडे लेकर जिस प्रकार गैंग बनाकर हमला किया वो निंदनीय ही नहीं बेहद शर्मनाक है। राज्य सरकार से पुलिस प्रशासन नहीं संभल रहा है। जब जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी स्थिति हो जा रही है तो आम आदमी की स्थिति इस राज्य में क्या होगी इसका आकलन सहज ही किया जा सकता है।

    कांग्रेस अध्यक्ष ने अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि डायल 112 की गाड़ी और पुलिस वहां होने के बावजूद ऐसी हिम्मत अपराधी कर रहे हैं ये देखकर ही आश्चर्य हो रहा है। उन्होंने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी उन्होंने सरकार से की है और कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करें। साथ ही जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।

    ये भी पढ़ें- Bhojpur News: भोजपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

    ये भी पढ़ें- Love Affair को लेकर शुरू हुई रंजिश, बेटी के ससुर को रास्ते से हटाया; अब गोली मारने वाले की तलाश में जुटी पुलिस