Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime news : कैमूर के राधाखांड में चोरी के दौरान गोलीबारी, एक अज्ञात चोर की मौत

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    घरवालों के जाग जाने के बाद शोर मचाया गया जिससे घबराकर चोर भागने लगे। भागने के क्रम में चोरों ने गोलीबारी शुरू कर दी लेकिन गोली उनके ही एक साथी को लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब स्वजन ने घर के बाहर एक शव पड़ा देखा तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दी गई।

    Hero Image
    राधाखांड में चोरी के दौरान गोलीबारी, एक अज्ञात चोर की मौत

    संवाद सूत्र, भगवानपुर(कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत टोड़ी पंचायत के राधाखांड गांव में मंगलवार की देर रात चोरी की वारदात के दौरान हुई गोलीबारी में एक अज्ञात चोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चोरों द्वारा गृह स्वामी पर चलाई गई गोली उनके ही एक साथी को लग गई। जिससे उसकी जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी अधिवक्ता अजीत सिंह के भाई लोहा सिंह के घर में करीब आधा दर्जन चोरों ने बीती रात चोरी की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरवालों के जाग जाने के बाद शोर मचाया गया, जिससे घबराकर चोर भागने लगे। भागने के क्रम में चोरों ने गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन गोली उनके ही एक साथी को लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब स्वजन ने घर के बाहर एक शव पड़ा देखा, तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दी गई।

    सूचना मिलते ही डीएसपी उमेश कुमार और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल एवं फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृत चोर की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग चोरों की संख्या को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। घरवालों के अनुसार चोर करीब 70 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं।

    हालांकि इस संबंध में अब तक थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी अधिवक्ता अजीत सिंह के घर चोरी की घटना हुई थी, जिसमें आज तक कोई भी चोर गिरफ्तार नहीं हो सका।