PM Awas Yojana: पैसे लेने के बाद भी नहीं बनाया पीएम आवास योजना का घर, कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आदेश
कैमूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 9843 आवास बनाने का लक्ष्य था जिसमें से 9461 आवास स्वीकृत किए गए। लाभार्थियों को राशि मिलने के बावजूद 2171 आवास अधूरे हैं। उप विकास आयुक्त ने लंबित आवासों को पूरा कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता,भभुआ। जिले के आवास विहीन लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना से वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में 9843 आवास बनाने के लिए विभाग से लक्ष्य मिला । विभाग ने 9461 आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान की।
पीएम आवास बनाने के लिए चयनित लाभुकों प्रथम दूसरी ,तृतीय किश्त की राशि उपलब्ध करा दी। बावजूद राशि लेने के बाद भी अभी तक 2171 लाभुकों के द्वारा आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। लंबित आवास को पूरा कराने के लिए उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवास पूरा कराने के दिशा- निर्देश दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 9843 आवास बनाने को लक्ष्य मिला था। विभाग के द्वारा 9461 आवास बनाने की स्वीकृत प्रदान की गई ।
उन्होंने बताया अब तक 3996 आवास का पूरा कर लिया गया है। 2171 लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी आवास का पूरा नहीं किया है। इन लाभुकों के आवास पूरा कराने के लिए प्रखंड विकास
पदाधिकारियों को उप विकास आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया है। साथ ही साथ मनरेगा से आवास निर्माण में 90 दिनों की मजदूरी के भुगतान को ले पीओ को निर्देश दिया है।
जिले में आवास बनाने को प्रखंड वार मिला लक्ष्य
अधौरा- 32
भभुआ- 1488
भगवानपुर- 721
चैनपुर- 2349
चांद- 1956
दुर्गावती- 667
कुदरा- 1042
मोहनियां- 238
नुआंव- 384
रामगढ़- 347
रामपुर- 619
प्रखंडवार स्वीकृति प्राप्त आवासों की संख्या
अधौरा- 22
भभुआ- 1437
भगवानपुर- 696
चैनपुर- 2341
चांद- 1872
दुर्गावती- 614
कुदरा- 1011
मोहनियां- 224
नुआंव- 363
रामगढ़- 304
रामपुर- 577
जिले में प्रखंडवार पूर्ण आवासों की संख्या
अधौरा- 16
भभुआ- 1012
भगवानपुर- 340
चैनपुर- 729
चांद- 401
दुर्गावती- 218
कुदरा- 473
मोहनियां- 208
नुआंव- 175
रामगढ़- 146
रामपुर- 278
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।