Katihar Voting @ 5 PM: कटिहार में 72, प्राणपुर में 79, बलरामपुर में 75, कदवा में 71, मनिहारी में 77, कोढ़ा में 75, बरारी में 78 प्रतिशत वोटिंग
Bihar Chunav phase 2 Voting News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आज मंगलवार, 11 नवंबर को कटिहार में पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मतद ...और पढ़ें

Bihar vidhan sabha chunav 2025 News Updates: कटिहार में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
संवाद सहयोगी, कटिहार। Bihar Vidhan Sabha Chunav Phase 2 Polls latest News कटिहार में पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मतदान का रिकार्ड टूट गया है। कटिहार में शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा सीट के हिसाब से कटिहार में 72 प्रतिशत, प्राणपुर में 79 प्रतिशत, बलरामपुर में 75 प्रतिशत, कदवा में 71 प्रतिशत, मनिहारी में 77 प्रतिशत, कोढ़ा में 75 प्रतिशत और बरारी में 78 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां तीन बजे तक 63.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जबकि अभी 3 घंटा मतदान अवधि शेष है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर, मंगलवार को हो रही वोटिंग के बीच मतदान समापन समय के तीन घंटे पूर्व ही कटिहार ने मतदान फीसद में नया इतिहास रच दिया है। पिछले विधानसभा 2020 के चुनाव का मतदान औसत प्रतिशत 63.76 से आगे निकल कर 63.80 प्रतिशत पर पहुंच गया है। दिन के तीन बजे तक कटिहार जिले के सात विधानसभा में 63.80 फीसदी मत पड़े है। इसमें प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की गति सबसे तेज है। यहां 67.98 प्रतिशत मत पड़े। बरारी विधानसभा में 65.94 प्रतिशत मत पड़े हैं।
कटिहार जिले का मतदान ट्रेंड प्रतिशत में
- 9:30 बजे ----- 13.77
- 11 बजे---------30.83
- 01 बजे--------48.50
- 03 बजे--------63.80
विधानसभा--- सुबह 9:30 -----11 बजे-----01 बजे-----03 बजे
- बलरामपुर---13.18-------------30.82-----47.31------61.84
- बरारी---------13.77------------31.77-----49.78-------65.94
- कदवा-------- 12.12 ----------28.30------44.78-------59.88
- कटिहार-----12.94-------------28.45-----45.61--------60.56
- कोढ़ा---------14.45------------29.89-----48.88-------64.26
- मनिहारी------13.79 ----------31.41------50.32-------65.74
- प्राणपुर----- 15.91------------34.57 ------52.34-------67.98
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटिहार जिले में दिन के तीन बजे तक 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं। एक बजे तक 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 बजे तक 31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाल लिए हैं। वहीं कटिहार विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 30.83 फीसदी मतदान हुआ है। कटिहार जिले में धूप चढ़ने के साथ ही मतदान की गति बढ़ती गई। सुबह 11 बजे जिले के सात विधानसभा में कुल 30.83 फीसदी मत पड़े।
कटिहार जिले में दोपहर एक बजे तक 48.50 फीसद मतदान
कटिहार जिले में छह घंटे में मतदान का फीसद पचास प्रतिशत के करीब पहुंच गया। रुझान से इस बार मतदान प्रतिशत का पिछले 2020 के चुनाव का औसत प्रतिशत 63.76 के पार करने की संभावना बनती दिख रही है। दिन के एक बजे जिले के सात विधानसभा में कुल 48.50 फीसदी मत पड़े। इसमें प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की गति सबसे तेज है। यहां मतदान का फीसद पचास प्रतिशत से पार होकर 52.34 पहुंच गया। मनिहारी विधानसभा में भी मतदान फीसद 50.32 पहुंच गया है।
मतदान ट्रेंड प्रतिशत में
कटिहार जिला का औसत मतदान
- 9:30 बजे ----- 13.77
- 11 बजे---------30.83
- 01 बजे--------48.50
विधानसभा--- सुबह 9:30 -----11 बजे-----01 बजे
- बलरामपुर---13.18-------------30.82-----47.31
- बरारी---------13.77------------31.77-----49.78
- कदवा-------- 12.12 ----------28.30------44.78
- कटिहार-----12.94-------------28.45-----45.61
- कोढ़ा---------14.45------------29.89-----48.88
- मनिहारी------13.79 ----------31.41------50.32
- प्राणपुर----- 15.91------------34.57 ------52.34
सुबह 9:30 बजे तक 13.77 प्रतिशत
सुबह 9:30 बजे तक 13.77 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की गति सबसे तेज है। यहां 11 बजे तक 34.57 प्रतिशत वाेट पड़े। इधर, कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 69, बूथ संख्या 35 उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल मोरसंडा में बौनापन की शिकार दो सगी बहनें पूजा कुमारी व राखी कुमारी ने पहली बार मतदान किया। बहनों ने कहा कि बिहार को और सशक्त बनाने के लिए अपना वोट डाला है।
विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत
विधानसभा सीट सुबह 9:30 बजे -----11 बजे
- कदवा-------12.12 -------28.30
- कोढ़ा-------14.45--------29.89
- मनिहारी-----13.79 ------31.41
- बरारी-------13.77-------31.77
- बलरामपुर---13.18-------30.82
- कटिहार----12.94--------28.45
- प्राणपुर-----15.91--------34.57
कड़ी सुरक्षा की बीच कोढ़ा विधानसभा में एक बजे 48.88 प्रतिशत मतदान
कटिहार जिले के कोढ़ा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं के बीच दिन के एक बजे तक 48:88 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लिए पांच बजे सुबह से ही महिला पुरुष मतदाताओ की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी। सुबह सात बजे से मतदान का कार्य आरम्भ किया गया। खासकर पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखा गया। पुरुष की अपेक्षा महिलाओ की भीड़ बहुत अधिक देखी गयी। फलका में सुबह 9 बजे तक 16.53 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 12 बजे तक 34.6 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा।
ईवीएम खराब होने के कारण मतदान हुआ बाधित
बरेटा हाईस्कूल के बूथ संख्या 20 में ईवीएम खराब होने के कारण लगभग एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। जबकि बूथ संख्या 68 एवं 92 में मतदाताओं ने चुनाव कर्मी पर धीमी गति से मतदान कराने की शिकायत की। बूथ संख्या 68 उत्कृमित मध्य विद्यालय गिरियामा में बीएसफ फ़ोर्स एवं मतदाताओं में झड़प में एक घंटा तक मतदान बाधित रहा। डीएसपी सदर दो रंजन कुमार सिंह ने मौक़े पर पहुंच कर दोबारा मतदान का कार्य शुरू कराया। फलका क़े मोरसंडा बूथ संख्या 36 में 12.30 बजे तक बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान कर लिया। पदाधिकारी ने बताया की कुल वोटर 648 है जिसमें अबतक 415 लोगों ने मतदान कर लिया है। इस प्रकार यहां 64 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कटिहार में मतदान जारी है। जिले की सात विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आज की सुबह कुछ खास है। यह सिर्फ एक नई सुबह नहीं, बल्कि लोकतंत्र के महापर्व की सुबह है। मतदान केंद्र सज चुके हैं, बस इंतजार है लोकतंत्र के असली मालिक यानी हम सब मतदाताओं का। यह पर्व किसी एक दिन की खुशी नहीं, यह हमारे भविष्य, हमारे राज्य और आने वाली पीढ़ियों की दिशा तय करेगा। हर एक मत हर एक उंगली की स्याही हमारे लोकतंत्र की ताकत है। तो आइए, उमंग और जिम्मेदारी के साथ निकलें, मतदान करें क्योंकि जितना मत का दान, उतनी मजबूत हमारी लोकतंत्र की पहचान।
चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने जिले के सात विधानसभा सीट के चुनाव की तैयारी पुरी कर ली है। तिनगछिया बाजार समिति से सोमवार को चुनाव कर्मियों का ईवीएम, वीवीपेट व चुनाव सामग्री को लेकर रवाना होने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। सातों विधानसभा के लिए ईवीएम, वीवीपेट पीठासीन पदाधिकारी को देने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे।
डीएम ने इस दौरान चुनाव कर्मियों को संबोधित करते सभी मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। कर्मियों को चुनाव सामग्री व ईवीएम लेने के साथ सीधे अपने अपने मतदान केंद्र पर जाने की बात कही। मतदान के दिन माकड्रील, वेब कास्टिग, विभिन्न कागजात प्रक्रिया को करने सहित कई जानकारी सहित मतदान का प्रतिशत देने संबंधी अहम जानकारी दी।
सभी बूथ पर अर्द्धसैनिक बल तैनात
डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल लगाए गए हैं। चुनाव को 79 कंपनी तैनात हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत आवश्यक सुविधा रहेगी। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हाेगा। डिस्पैच सेंटर के पास विधानसभा वार वाहन कोषांग द्वारा वाहन की व्यवस्था की गयी थी। सभी वाहनों में जीपीएस लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम के साथ चुनाव कर्मियों को अपने अपने मतदान केंद्र रवाना किया गया। मतदान केंद्र पर बिहार पुलिस सहित सशस्त्र बल को लगाया गया है।
सात विधानसभा में 21 महिला व एक युवा मतदान केंद्र
कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 2541 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एक युवा मतदान केंद्र कटिहार विधानसभा में बनाया गया है। वही सभी विधानसभा में तीन-तीन महिला मतदान केंद्र सहित कुल 21 तथा सात दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है।
20.79 लाख मतदाता चुनेंगे प्रतिनिधि
विधानसभा चुनाव में कुल 2079464 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर विधायक चुनेगें। इसमें पुरुष मतदाता 10 लाख 93 हजार 818 है तथा महिला वोटर की संख्या 9 लाख 85 हजार 615 है। सर्वाधिक मतदाता बलरामपुर में तथा सबसे कम मतदाता कटिहार सदर विधानसभा में है। जिले का लिंग अनुपात 901 है। वही 85 उम्र से अधिक मतदाता की संख्या 9329 तथा दिव्यांग मतदाता 17713 व अन्य मतदाता 31 है।
मतदान केंद्र विधानसभा वार
- बलरामपुर---412
- कदवा ---338
- मनिहारी---380
- प्राणपुर----379
- कोढ़ा-----353
- कटिहार---339
- बरारी-----121

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।