कटिहार में आकाशीय बिजली का कहर, मवेशी चरा रहे तीन पशुपालकों की मौत
कुर्सेला में कोसी सड़क पुल के पास आकाशीय बिजली गिरने से तीन पशुपालकों की दर्दनाक मौत हो गई। धीरनारायण मंडल गोपी मंडल और अखिलेश मंडल की मौके पर ही जान चली गई। सुंदर प्रसाद मंडल नामक एक अन्य पशुपालक घायल हो गया जिसका इलाज कुरसेला पीएचसी में चल रहा है।

संवाद सहयोगी, कुर्सेला (कटिहार)। थाना क्षेत्र के कुरसेला-कोसी सड़क पुल के नीचे शनिवार की दोपहर एक वीभत्स घटना घटित हुई। जब उक्त स्थल पर रोजाना की तरह मवेशी चरा रहे तीन पशुपालक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं एक घायल बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान धीरनारायण मंडल,गोपी मंडल,अखिलेश मंडल सभी साकिन तीनघड़िया थाना कुरसेला जिला कटिहार के रूप मे हुई है। जबकि एक पशुपालक सुंदर प्रसाद मंडल घायल जिसका उपचार कुरसेला पीएचसी मे चल रहा है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।