Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर नंदी, फुटबॉल और हवाई जहाज, कटिहार का एक गांव घर बताते हैं ‘कौन है कौन'!

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड का बल्थी महेशपुर गांव अपनी अनूठी पहचान के लिए जाना जाता है। यहां घरों की छतों पर बनी आकृतियां घरवालों के शौक कारोबार और पहचान बताती हैं। किसी के घर पर फुटबॉल है तो किसी के घर पर हवाई जहाज। यह प्रचलन इसलिए है ताकि लोग दूर से ही घरों को पहचान सकें।

    Hero Image
    घर का पता बताती छत पर बनी आकृति, शौक भी

    आशीष सिंह चिंटू, कटिहार। ऐसा भी एक गांव है जिनके घरों पर बनी आकृति घरवाले का पता, शौक, कारोबार और पहचान बता देती है। यहां किसी के छत पर फुटबॉल बना है तो किसी की छत पर हवाई जहाज। बाज और महादेव की सवारी नंदी महाराज भी छतों पर हैं।मिलने वाले नाम नहीं, बल्कि छत पर बनी आकृति देख उन्हें पहचान जाते हैं। यह मोहल्ला है कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड का बल्थी महेशपुर गांव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान के ऊपरी हिस्से पर बनी इस आकृति से मकान वाले की पहचान है। दूर से ही देखने वाले पहचान जाते हैं कि कौन खेल-प्रेमी है, कौन भक्त और कौन कारोबारी। इस गांव में यह अनोखी आकृति बनाने का प्रचलन है। मकसद, दूर से ही लोग घर की पहचान कर लें।

    विदेश ले जाने के लिए ट्रेवल्स का काम करने वाले के घर पर हवाई जहाज की आकृति है। ग्रामीण चिकित्सक ने फुटबॉल बनाकर अपने फुटबॉल प्रेम का प्रदर्शन किया है। इसी प्रकार रेस्टोरेंट संचालक ने महादेव की सवारी नंदी महाराज की आकृति बनाकर यह बताया है कि वे महादेव के भक्त हैं।

    कुरसेला चौक पर उतरते नजर आता छत पर नंदी

    कुरसेला चौक पर गुप्ता फैमली रेस्टोरेंट के उंचे भवन पर खड़े नंदी को देखकर लोग चौंक जाते हैं कि अरे, भवन पर नंदी कैसे चढ़ गए। गौर से देखने पर आकृति का आभास होता है। नंदी के बगल में पीपल को पेड़ भी उगा है।

    संचालक मुकेश गुप्ता बताते हैं कि वो भगवान भोले के भक्त हैं। आस्था के अभिभूत होकर भवन पर नंदी बनाए हैं। वहीं सब कष्ट हरेंगे।

    इससे आगे बढ़ने पर दूर से ही घर के ऊपर बड़ा सा फुटबॉल रखा नजर आता है। नवाबगंज में यह घर सीपी मंडल का है। बताया कि उनको फुटबाल से बहुत लगाव है। बचपन में बहुत खेलते थे। अब उम्र बढ़ गई है तो फुटबाल नहीं खेल पाते लेकिन शौक अभी भी जवान है। छत पर पानी टंकी बनानी ही थी। सोचा फुटबाल के रूप में पानी टंकी बना देते हैं। शौक का प्रदर्शन के साथ-साथ नई पीढ़ी का फुटबॉल से लगाव बढ़ेगा और उनका खेल प्रेम भी संतुष्ट होगा।

    यहीं से थोड़ी दूरी पर घर के ऊपर बड़ा बाज नजर आता है। नीरज मंडल का यह घर दूर से लोगों को आकर्षित कर लेता है। इससे थोड़ी ही दूरी पर बलथी महेशपुर में छत पर हवाई जहाज लैंड होता हुआ नजर आता है। आकृति इतनी जीवंत कि एकबारगी लगेगा कि घर के छत पर हवाई जहाज उतर रहा है। यह घर फैयाज खान उर्फ रूमी का है।

    बताया कि उनका टूर एवं ट्रेवल्स का कारोबार है। देश-विदेश जाने की सुविधा देते हैं। छत पर हवाई जहाज देखकर लोगों को उनके कारोबार के बारे में पता चल जाता है। आने वाले को घर ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होती है। घर के छतों पर विभिन्न प्रकार की आकृति के कारण यह कुरसेला का यह मोहल्ला में जिले में फेमस है।

    comedy show banner
    comedy show banner