Shivdeep Lande: 'चौंकाने वाला...', बिहार चुनाव को लेकर पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे ने कर दिया बड़ा एलान
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे युवाओं को जगाने के संकल्प के साथ खगड़िया पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा की राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और युवाओं से संवाद किया। उन्होंने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को चौंकाने वाला बताया और युवाओं से बिहार को विकसित बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे मंगलवार को खगड़िया पहुंचे। वे मानवता, न्याय व सेवा के संकल्पों के साथ युवाओं को जगाने को लेकर लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जिसके तहत वे खगड़िया पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन को लेकर युवाओं में भी गजब का उत्साह दिखा।
पंचमुखी हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
पूर्व आइपीएस ने खगड़िया में सर्वप्रथम पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद राजेंद्र चौक पर स्थित देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। नगर भ्रमण कर व्यवसायियों व आम जनता से संवाद किया। इसके साथ भ्रमण के उद्देश्य से अवगत कराया।
छात्रों के साथ किया संवाद
नगर भ्रमण के बाद वे कोसी साइंस क्लासेस पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों व युवाओं के साथ संवाद किया। शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के साथ विचार-विमर्श भी किया। उन्होंने सभी को अपने विचारों से अवगत कराया और कहा कि वे बेहतर एवं विकसित बिहार बनाने को लेकर संकल्पित हैं।
चौंकाने वाला होगा बिहार चुनाव
पूर्व आइपीएस ने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव चौंकाने वाला होगा, क्योंकि बिहार की युवा शक्ति जाग गई है। युवाओं में वह क्षमता है, जो किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं। बिहार को विकसित बनाने के लिए युवाओं को हर हाल में आगे आना होगा।
बेहतर बिहार बनाने के लिए करता रहूंगा संघर्ष: शिवदीप लांडे
उन्होंने कहा कि अगर युवाओं का साथ हमें ईमानदारी पूर्वक मिला, तो हम भरोसा दिलाते हैं कि बिहार से क्राइम, करप्शन को दूर करते हुए एक बेहतर बिहार बनाएंगे। जब तक बिहार की मिट्टी का कर्ज नहीं चुका देता और अपने मुहिम में सफल नहीं हो जाता, तब तक नया बिहार बनाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने दान नगर पहुंचकर पटेल एग्री आर्गेनिक बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जयंती पटेल से भी मुलाकात की। कृषि के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत हुए। भ्रमण के दौरान केएम राज, सुनील कुमार मुखिया, सुरेश प्रसाद, रणजीत कुमार सम्राट आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।