Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में फर्जी आधार कार्ड के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल जाने की कर रहा था कोशिश

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:11 PM (IST)

    किशनगंज के गलगलिया में एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर के पास एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। मोहम्मद मानिक नामक इस व्यक्ति के पास से एक फर्जी भारतीय आधार कार्ड मिला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह काठमांडू जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले डेढ़ महीने में इस बॉर्डर से कई बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं।

    Hero Image
    फर्जी आधार कार्ड के साथ बंगलादेशी नागरिक गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, गलगलिया (किशनगंज)। शनिवार की देर शाम को एसएसबी 41 वी बटालियन के स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी ने पानी टंकी नेपाल बार्डर पर सीमा पार करने की कोशिश में जुटे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।

    पकड़ाए बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद मानिक (35) आदित्यमारी, लालमानिर, रंगपुर बांग्लादेश का रहने वाला है। तलाशी के दौरान एसएसबी ने एक फर्जी भारतीय आधार कार्ड बरामद किया है। जिसमे उसका नाम रतुल खान व पता बंगाल का मेदिनीपुर है।

    पूछताछ में उसने बताया है कि वो नेपाल के काठमांडू जा रहा था। उसके पास भारतीय आधार कार्ड कैसे आया इस बात पर खोरीबारी पुलिस ने बताया कि जांच के बाद कि पता चल सकेगा।

    एसएसबी सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक मो मानिक पानीटंकी सीमा की तरफ आ रहा था। जिसपर एसएसबी की नजर पड़ी, जांच व पूछताछ के लिए उसे रोका गया।

    पूछताछ के दौरान पहले तो उसने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने सबकुछ बताया। एसएसबी ने बताया कि आरोपित को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया है।

    बता दें कि विगत डेढ़ माह के भीतर इस बार्डर पर अब तक लगभग छह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें