मुस्लिम बहुल किशनगंज में नहीं पहुंचे बीजेपी के दिग्गज; 15 दिन में एक भी राष्ट्रीय चेहरा नहीं, आज शाम थम जाएगा प्रचार
किशनगंज, एक मुस्लिम बहुल इलाका, में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक भी कोई राष्ट्रीय चेहरा यहां नहीं दिखा। पार्टी ने प्रचार की जिम्मेदारी स्थानीय कार्यकर्ताओं पर छोड़ दी है, जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा हो सकती है।

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, किशनगंज में भाजपा के नहीं आए कोई दिग्गज। फोटो जागरण
सुभजीत शेखर, किशनगंज। किशनगंज में भाजपा के नहीं आए कोई दिग्गज। आज शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। लेकिन बीते 15 दिन में हो रहे लगातार चुनाव प्रचार के बीच भाजपा के दिग्गज नेताओं की एक भी सभा नहीं हुई, जबकि किशनगंज में भाजपा दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज से होने के बाद भी भाजपा के बड़े नेताओं के आगमन किशनगंज नहीं होने से कई सवाल उठने लगे हैं। लोगों का मानना है कि भाजपा मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज पर भाजपा की विशेष ध्यान नहीं रहता है।
लोगों का कहना है कि किशनगंज से सटे पूर्णिया और अररिया में भाजपा के कई राष्ट्रीय चेहरे प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और कई बड़े चेहरे चुनाव प्रचार के साथ रोड शो तक किए लेकिन किशनगंज जैसी मुस्लिम बहुल सीट पर एक भी राष्ट्रीय स्तर के नेता ना तो जनसभा किया और ना ही रोड शो किए।
किशनगंज विधानसभा से भाजपा के मौजूदा प्रत्याशी स्वीटी सिंह चार बार चुनाव हार चुकी है और पांचवी बार फिर से किशनगंज विधानसभा सीट में भाजपा की टिकट से किस्मत आजमा रही है। लेकिन इस बार भी खुद अपने स्तर से ही विधानसभा क्षेोत्र में चुनावी प्रचार प्रसार में लगी है।
लेकिन स्वीटी सिंह के प्रचार प्रसार में दिल्ली या पटना से भाजपा के एक भी नेता किशनगंज उनके पक्ष में चुनावी सभा करने नहीं पहुंचे हैं। वहीं आज शाम 5:00 बजे सभी चुनाव प्रचार-प्रसार थम जाएंगे और 48 घंटे बाद यानी 11 नवंबर को किशनगंज विधानसभा सीट कि मतदान होगा।
भाजपा यहां से किशनगंज के साथ कोचाधामन विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही बीना देवी के पक्ष में भी एक भी चुनावी जनसभा नहीं हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा क्या इन दोनों सीटों पर भाजपा परचम लहराती है या फिर पिछड़ती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।