IT Raid: बिहार में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 108 गाड़ियों के साथ व्यापारी के घर पहुंची
किशनगंज के बड़े व्यवसायी जयकरण दफ्तरी और कटिहार के मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। 108 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग की टीम दफ्तरी ग्रुप के आय से कम आयकर जमा करने के मामले की जांच कर रही है। वहीं मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के दिल्ली बंगाल और बिहार के ठिकानों पर भी जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, किशनगंज/ कटिहार। शहर के बड़े व्यवसायी जयकरण दफ्तरी के कई ठिकानों में आयकर विभाग की टीम पहुंची है। 108 गाड़ियों से पहुंची टीम में बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मी शामिल हैं।
दफ्तरी ग्रुप के नाम से इनका किशनगंज और सिलीगुड़ी समेत शहर के कई जगहों पर कई प्रतिष्ठान हैं। इनका चाय बागान भी है।
आयकर विभाग की टीम आय से कम आयकर जमा करने को लेकर कागजात को खंगाल रही है। अलग-अलग जगहों पर टीम सुबह एक साथ पहुंची और कार्रवाई शुरू की। टीम की जांच के बाद इनसे जुड़े कई व्यवसाई भी घबराए हुए हैं।
कटिहार के मक्का व्यवसायी के ठिकानों पर भी पहुंची आयकर टीम
आयकर की टीम सेमापुर के मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के घर व गोदाम पर पहुंची है। इनके फर्म का नाम है राजेश राकेश मेर्सस सेमापुर और मालती ट्रेडर्स है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार आयकर टीम इनके दिल्ली और बंगाल के साथ ही खगड़िया, नवगछिया और पूर्णिया आदि ठिकानों पर जांच कर रही है। राजेश और राकेश भाई है। राकेश दिल्ली में रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।