Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: किऊल जंक्शन पर लगी भीषण आग, स्टेशन पर मची अफरातफरी; ट्रेनों के पहिए थमे

    By Mrityunjay MishraEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 19 Nov 2025 04:10 PM (IST)

    लखीसराय के किऊल जंक्शन पर अचानक आग लगने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आग के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। स्टेशन प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया।

    Hero Image

    किऊल जंक्शन पर लगी भीषण आग (जागरण)

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। बुधवार की दोपहर किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म चार स्थित आरएमएस मेल ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जब आग लगी उस समय कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। घटना में कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर और डाक सामग्री जलकर राख हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल टीम पहुंची और आग बुझाने में जुटी। आग लगने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। दोपहर ढाई बजे से लेकर देर शाम तक किऊल-जमालपुर और किऊल-मोकामा रेलखंड पर अप और डाउन लाइन की गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा। आग पर काबू पाने में अग्निश्मन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    मिली जानकारी के अनुसार, आरएमएस मेल कार्यालय में सुबह सात बजे से 11 बजे, दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे और शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक ड्यूटी लगती है। जिस समय आग लगी उस समय कार्यालय बंद था। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलने लगीं कि प्लेटफॉर्म चार की और भी बिल्डिंग में आग लग गई।

    दमकल की चार छोटी और एक बड़ी गाड़ी आग बुझाने में लगाई गई। डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार ने स्टेशन पर कैम्प किया और तुरंत रेल पुलिस, आरपीएफ के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया। किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

    जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि किऊल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में आग लगने के बाद समय रहते बड़ी घटना को नियंत्रित कर लिया गया है। पुराना फर्नीचर और अन्य कुछ सामानों का नुकसान हुआ है। जानमाल की क्षति नहीं हुई है। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ट्रैक की बिजली काटी गई।