Bihar Voter List: लखीसराय में 48 हजार मतदाताओं के नाम सूची से गायब, दोबारा जुड़वाने के लिए ये करें
लखीसराय में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान 48824 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि यह सूची सार्वजनिक की जा रही है और सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी। नाम हटाने के कारणों में मृत्यु दोहरी प्रविष्टि स्थानांतरण और अनुपस्थिति शामिल हैं। गलत नाम हटने पर दावा-आपत्ति दर्ज की जा सकती है।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य के तहत जिले में 48,824 मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया है। इसकी सूची सार्वजनिक की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 18 अगस्त (सोमवार) को लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी 904 मतदान केंद्रों पर बीएलओ मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे। जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं उनकी सूची प्रत्येक मतदान केंद्र पर चिपका दी जाएगी, ताकि लोग उसे देख सकें।
अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि उसका नाम गलत तरीके से हटा दिया गया है तो वह दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि हटाए गए नामों में 18,153 मृत, 6,157 की दोहरी प्रविष्टि, 19,798 का स्थानांतरण तथा 4,707 अनुपस्थित मतदाता पाए गए हैं।
इनके नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 48,824 विलोपित मतदाताओं की सूची सभी मतदान केंद्रों, पंचायत भवनों, प्रखंड कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी।
इसके अलावा, यह सूची जिला वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, डीसीएलआर सीटू शर्मा और प्रभारी डीपीआरओ विनोद प्रसाद भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।