Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: खाते में 10000 रुपये नहीं आने पर जीविका दीदियों ने मचाया हंगामा, अधिकारी ने दिया ये जवाब

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 06:44 PM (IST)

    पुरैनी में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत खाते में 10 हजार रुपये नहीं आने पर जीविका दीदियों ने जीविका कार्यालय में हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आवेदन जमा करने के बाद भी राशि नहीं मिली, जबकि बाद में शामिल हुई दीदियों को मिल गई। अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana) के तहत खाते में अब तक 10 हजार रुपये की राशि नहीं आने पर वंचित जीविका दीदीयों ने जीविका कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।

    सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सपरदह पंचायत की जीविका दीदी सीमा देवी, चुनचुन देवी, बीना देवी, नीतू देवी, डोली देवी, अंजली देवी, पूजा देवी, कविता देवी, मोनिका देवी, प्रीति कुमारी, रूपम कुमारी, पूजा कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं देवीदास टोला स्थित जीविका कार्यालय पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय पदाधिकारियो की उदासीनता एवं लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जीविका दीदीयों ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्देशानुसार बीते 17 सितंबर को आवेदन भरकर सारे कागजात जीविका सीएम को सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन अब तक उन सभी के खाते में रुपये नहीं आया है, जबकि कई दीदीयों के खाते में राशि आ चुकी है, जो सरकार के घोषणा के बाद समूह में शामिल हुई है, जबकि हम लोग कई वर्षों पूर्व से ही विभिन्न जीविका ग्राम संगठन से जुड़कर कार्य करते आ रहे हैं। बावजूद राशि नहीं मिली है।

    संबंधित जीविका सीएम व जीविका सीसी से पूछे जाने पर वे लोग हमेशा गोल मटोल जवाब देकर टाल दिया करते हैं। हंगामा कर रहीं जीविका दीदीयों ने बीडीओ व जीविका बीपीएम को आवेदन देकर अविलंब समस्या के समाधान करने की मांग की।

    इस बाबत जीविका बीपीएम संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में साकारात्मक प्रयास कर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उक्त समस्या के बाबत उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं थी। अब आवेदन दिए जाने के बाद निश्चित ही इस मामले को गंभीरता से लेकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।