Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: सीएसपी संचालक से 4.13 लाख की लूट मामले का हुआ पर्दाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:23 PM (IST)

    उदाकिशुनगंज थाना पुलिस ने CSP संचालक अरबिंद कुमार से 4.13 लाख की लूट का पर्दाफाश किया है। दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास से 211900 रुपये और एक कट्टा बरामद हुआ है। SDPO अविनाश कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को हुई इस घटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया था। तीसरे अपराधी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    सीएसपी संचालक से 4.13 लाख की लूट मामले का हुआ पर्दाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज थाना की पुलिस ने सीएसपी संचालक अरबिंद कुमार से 4.13 लाख की लूट मामले का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार की है। साथ ही लूटे गए रुपये में 211,900 रुपये नकदी समेत एक कट्टा बरामद किया गया है। लूटकांड में शामिल तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 14 अगस्त की संध्या बराही वार्ड संख्या 10 निवासी सीएसपी संचालक अरबिंद कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 413,500 रुपये लूट लिए थे। घटना को हरैली गांव के पास अंजाम दिया गया। साथ ही पीड़ित का मोबाइल, आधार कार्ड और बाइक की चाबी छीनकर अपराधी हरैली गांव की तरफ भाग निकले।

    सीएसपी संचालक उदाकिशुनगंज की एसबीआई शाखा से राशि निकासी कर घर लौट रहे थे। पीड़ित के बताए गए हुलिया के आधार पर अनुसंधान में क्रम में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गांव वार्ड संख्या 10 निवासी रविन्दर कुमार उर्फ रोबिन यादव काे पकड़ा गया।

    इसके पास से लूट के 10 हजार रुपये एवं उसकी निशान देही पर उसके घर से सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और लूट के 201900 रुपये कुल दो लाख 11 हजार 900 रुपये बरामद किया गया। इसके बाद ग्वालपाड़ा के ही झलाड़ी निवासी नितीश कुमार पिता बेचन ऋषिदेव को उदाकिशुनगंज बाजार से कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। कट्टा बरामदगी को लेकर थाना में अलग से केस दर्ज किया गया है।

    रोबिन के खिलाफ आधा दर्ज मामले हैं दर्ज:

    एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी रविन्दर कुमार उर्फ रोबिन यादव का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा और सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

    दूसरे अपराधी नीतीश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि अमृता, पुअनि अजित कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।