Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधेपुरा से गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 33 KM सड़क बनेगी सिक्स लेन; 3 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:26 PM (IST)

    मधेपुरा जिले से गुजरने वाले पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 162 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। इस सिक्स लेन सड़क से कोसी क्षेत्र के मधेपुरा सहरसा और सुपौल जिलों को पटना दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। मधेपुरा से पटना की दूरी 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी। जूट और मक्का किसानों को बेहतर बाजार मिलेगा जिससे व्यवसाय और सामान की कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

    Hero Image
    मधेपुरा से गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 33 KM सड़क बनेगी सिक्स लेन

    अमितेष कुमार, मधेपुरा। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे मधेपुरा जिले से होकर गुजरेगा। मधेपुरा जिले में 33 किमी सिक्स लेन सड़क का निर्माण होगा। ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज और मुरलीगंज अंचल से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर जिले में 162 हेक्टेयर जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। अब अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण से न सिर्फ मधेपुरा, बल्कि कोसी के तीनों जिले मधेपुरा, सहरसा और सुपौल का राज्य के तीन प्रमुख एयरपोर्ट पटना, दरभंगा और पूर्णिया से सीधी कनेक्टिविटी बन जाएगी। मधेपुरा से पटना जाने की दूरी भी कम होगी। वर्तमान में पटना जाने में कम से कम छह घंटे लग रहे हैं, लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से महज 2.5 घंटे में लोग अपने वाहनों से दूरी तय कर पाएंगे।

    ग्वालपाड़ा में 10, बिहारीगंज में पांच व मुरलीगंज के एक मौजा में किया जाएगा जमीन अधिग्रहण:

    पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का अलाइनमेंट निर्धारित कर ली गई है। इस सिक्स लेन सड़क के लिए मधेपुरा जिले में 162 हेक्टेयर भूमि चिह्नित किया गया है। अब किसानों को चिह्नित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बिहारीगंज प्रखंड के तीन पंचायत के पांच गांवों से एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। जिसमें बभनगामा, फतेहपुर, तुलसिया, कोल्हायपट्टी, शेखपुरा मौजा शामिल है।

    वहीं, ग्वालपाड़ा प्रखंड के विशुनपुर अरार, रेशना, बभनगामा, सुखासन, टेमा, महाराजगंज, महाराजगंज फतेहपुर, पाही फतेहपुर, टेमा भेला, पसराहा कल्याणपट्टी, पाडुकी मिलिक, चकला गोपालपुर, विशुनपुर अरार होकर बिहारीगंज-मुरलीगंज एसएच 91 को पार करेगी। इस दौरान मुरलीगंज अंचल के रजनी पंचायत के प्रसादी चौक से होकर पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी में प्रवेश करते हुए सुखसेना से धमदाहा प्रखंड होकर गुजरेगा।

    जूट व मक्का किसानों को मिलेगा बाजार:

    कोसी के इस इलाके में जूट की खेती बहुतायत में होती थी। अब मक्का की खेती बहुतायत में हो रही है। आंकड़े के अनुसार, एक दशक पूर्व तक सिर्फ बिहारीगंज प्रखंड में 20 हजार हेक्टेयर में जूट की खेती होती थी। अब रकबा जरूर सिमट गया है लेकिन सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बनने से जूट और मक्का किसानों को बाजार मिलेगा। किसानों की आय बढ़ेगी।

    व्यवसाय में सहूलियत होगी, सामान सस्ता होगा:

    पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बिहार की प्रगति के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसे औपचारिक रूप से राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे का दर्जा मिल गया है। जो प्रदेश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा। इसके निर्माण से सड़क मार्ग यात्रा में लोगों को काफी सहूलियत होगी। सिक्स लेन सड़क के निर्माण से पटना से दूरी घटने से मालवाहक वाहनों का किराया भी कम होगा।  इससे व्यवसायियों समाग्री लाने और दूसरे जगह भेजने में भाड़ा खर्च आने पर लोगों को खाद्य सामग्री से लेकर अन्य समाग्री की कीमतें भी सामान्य रहने की उम्मीद है। अकलेश भगत, व्यापार मंडल अध्यक्ष, बिहारीगंज

    व्यवसायियों काे माल ढुलाई में कम पड़ेगा खर्च:

    पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने से व्यवसायियों और आमजन को भी फायदा होगा। व्यवसायियों को समय और पैसे की बचत होगी। माल ढुलाई का खर्च कम होगा। जिसका फायदा आमजनों को भी होगा। व्यवसायी एक दिन में माल की खरीददारी कर घर आराम से लौट सकेंगे। साथ ही कोसी और पूर्णिया प्रमंडल को एक खास सौगात भी मिलेगा। रविन्द्र प्रसाद यादव, अध्यक्ष, जिला व्यापार संघ, मधेपुरा

    पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे व्यापार के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। मुरलीगंज प्रखंड के प्रसादी चौक पर सिक्स लेन सड़क का एंट्री प्वाइंट होने से जिलेवासियों के लिए खुशी की बात है। पटना जाने में काफी सहूलियत होगी। खासकर व्यापारियों को माल मंगवाने में खर्च कम लगेगा। माल ढ़ुलाई खर्च कम होने से सामान के दाम कम होंगे, इसका फायदा आम नागरिकों को भी मिलेगा। इसके अलावा लोगों को उपचार के पटना जाने में भी सहूलियत होगी। - शिवशंकर भगत, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स मुरलीगंज