Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 40 लाख की शराब गिट्टी के अंदर इस तरह छुपाई... पुलिस भी देखकर रह गई दंग; मधेपुरा में हाइवा से पकड़ी गई बड़ी खेप

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:15 AM (IST)

    Bihar News बिहार में शराबबंदी के बाद भी रोज किसी न किसी जिले में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। झारखंड से मधेपुरा में लाई जा रही 40 लाख की शराब को पुलिस ने पकड़ा है। कुमारखंड लाई गई शराब की खेप हाइवा में गिट्टी के नीचे छुपाकर रखी गई थी।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार में झारखंड से लाई जा रही 40 लाख की शराब को मधेपुरा में पुलिस ने पकड़ा है।

    संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)। Bihar News बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व भतनी थाना की पुलिस ने 40 लाख की शराब जब्त की है। गिट्टी लदी हाईवा से 305 कार्टन पंजाब निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान चालक व तस्कर हाईवा छोड़कर भाग निकला। 305 कार्टनों में 8016 बोतल बरामद की कुल मात्रा 2743.2 लीटर है। झारखंड नंबर की जब्त हाईवा के रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 10एएन 8637 के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि शराब की खेप आसपास के ही किसी तस्कर ने मंगवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि वे संध्या गश्ती के दौरान रानीपट्टी प्रशाखा नहर स्थित रानीपट्टी-छातापुर पथ के रास्ते रौता पंचायत के हरिबोला गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच रानीपट्टी की ओर से गिट्टी लदी हाईवा पुलिस वाहन को देख टेंगराहा सिकियाहा पंचायत निवासी सुभाष यादव के घर के समीप रूक गई।

    जब तक पुलिस टीम पहुंचती तब तक हाईवा चालक व तस्कर भाग निकला। लावारिश हालत में सुनसान नहर पथ पर हाईवा खड़ी देख संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो गिट्टी के नीचे बड़ी मात्रा में शराब की कार्टून देखा गया। स्थानीय लोगों के समक्ष गिट्टी के अंदर छुपाकर शराब की खेप ले जा रही हाईवा को जब्त कर थाना लाया गया।

    झारखंड से कुमारखंड लाई गई थी शराब की खेप

    वाहन से रायल स्टेज ब्रांड की 375 एमएल का 125 कार्टन, रायल स्टेज ब्रांड 180 एमएल का 39 कार्टन, इंपीरियल ब्ल्यू ब्रांड की 375 एमएल का 116 कार्टन, रायल चैलेंज ब्रांड की 375 एमएल का 25 कार्टन बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। यह शराब झारखंड से कुमारखंड के इलाके में लाई गई थी।

    इधर, मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती थाना पहुंचे और जब्त किए गए शराब और हाईवा का निरीक्षण किया और प्रभारी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस नेटवर्क में शामिल लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा।