जागरण संवाददाता, मधुबनी। नगर थाना अंतर्गत राम चौक के निकट जिला पुलिस केंद्र काली मंदिर रोड में सोमवार की रात हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से 22 वर्षीय चिंकी कुमारी की मौत हो गई। उक्त घटना से आकर्षित लोगों ने कोतवाली चौक एवं राम चौक के बीच मुख्य सड़क को जमकर टायर जला बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा की रहने वाली 22 वर्षीय चिंकी कुमारी अपने नाना रामाशीष बाड़ी के श्राद्धकर्म में मधुबनी आई थी। वह कृष्ण जन्माष्टमी मेला देखने के बाद अपने नाना के घर से मौसी के यहां जा रही थी।
इसी दौरान राम चौक काली मंदिर रोड में हाई टेंशन विद्युत तार के टूटकर गिरने से वह उसकी चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी है टेंशन तार के संपर्क में आते ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित हो लोगों ने सड़क को जाम का टायर जला जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कोई घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच आकर्षित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई।
खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क जामकर टायर जला विरोध प्रदर्शन जारी रखें हुए थे। जबकि स्थानीय पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उन्हें समझाने बुझाने में लगे हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।