Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: सहायक कमला नदी में डूबने से तीन किशोरियों की मौत, मुआवजा को लेकर जाम

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:34 PM (IST)

    Madhubani News मधुबनी के रहिका मजरही में हुई घटना। कमला नदी पर बने फाटक में तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। शव निकालने के बाद एक बच्ची की सांस चल रही थी। उसे लेकर स्वजन पीएचसी पहुंचे किंतु वहां चिकित्सक और आक्सीजन की सुविधा नहीं थी। जिससे उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने रहिका-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

    Hero Image
    किशोरी की मौत के बाद हंगामा करते स्वजन व ग्रामीण। जागरण

    संवाद सहयोगी, रहिका (मधुबनी)।थाना क्षेत्र के रहिका में शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे सहायक कमला नदी, मजरही फाटक में डूबने से एक साथ तीन किशोरियों की मौत हो गई। मृत किशोरियों की पहचान रानी परवीन (13) पिता मो.इसराइल, आसरीन परवीन (13) पिता अब्दुल नदाफ, नाफ्या खातून (12) पिता मो. मुस्ताक के रूप में हुई है। सभी रहिका ईदगाह टोल की थीं। इस घटना से स्वजनों के साथ साथ ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार कुछ लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ खेत की तरफ गई थीं, इसी क्रम में कुछ लड़कियों ने फाटक से नदी में कूदना शुरू कर दिया। जिसमें तीन लड़कियां डूब गईं। उनकी सहेलियां चिल्लाने लगीं। जबतक लोग पहुंचते तब तक तीनों की हालत नाजुक हो गई थी।

    ग्रामीणों ने नदी में कूद डूबी हुई तीनों लड़कियों को निकाला। ग्रामीण उन्हें पीएचसी रहिका ले गये। यहां तीनों को मृत बताया गया। वहीं, अस्पताल में एक ही चिकित्सक और अस्पताल की कुव्यवस्था को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये।

    कुव्यवस्था के खिलाफ रहिका दरभंगा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रहिका थाना पुलिस, सीओ सुरेश कुमार घटनास्थान पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई करने, अस्पताल प्रबंधन को ठीक करने, मृतका के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

    जिप क्षेत्र संख्या 23 के उमर अंसारी ने बताया कि आक्सीजन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण मौत हुई है। अगर आक्सीजन की उपलब्धता रहती तो बच्ची को बचाया जा सकता था। हालांकि इलाज कर रहे चिकित्सक डा. अभिषेक कुमार ने बताया कि अस्पताल में एक डूबी हुई लड़की को लेकर स्वजन के साथ ग्रामीण आये जिसे आक्सीजन लगाया गया।

    लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी। फिर बाद में दो लड़कियों को एक साथ अस्पताल लाया गया। जहां दोनों मृत पायी गईं। समाचार प्रेषण तक अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाने में लगे थे।

    एसडीएम चंदन झा ने बताया कि डीएम ने सूचना मिलने पर तुरंत दो सदस्यीय जांच टीम बनाकर आक्सीजन की कमी और अन्य कुव्यवस्थाओं की जांच करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सिविल सर्जन और पीजीआरओ को जांच का जिम्मा दिया गया है। वहीं मृतकाओं के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक दे दिया गया है।