Bihar News: मधुबनी में सड़क हादसा, खजौली विधायक की गाड़ी से टकराया बाइक सवार; MLA समेत 4 जख्मी
मधुबनी में जयनगर के दुल्लीपट्टी पेट्रोल पंप के पास एनएच 527बी पर एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। जानवर को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ और बाइक सवार विधायक की गाड़ी से टकरा गया। विधायक द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। जयनगर के दुल्लीपट्टी पेट्रोल पंप के पास एनएच 527बी पर एक सड़क हादसा हो गया।
इस सड़क हादसे में खजौली विधायक अरूण शंकर प्रसाद सहित चार लोग घायल हो गए हैं। विधायक द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जयनगर के दुल्लीपट्टी गांव के एसएसबी कैम्प के समीप एनएच 527 बी पर शनिवार को विधायक के वाहन और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।
जबकि इस घटना में खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद मामूली रूप से चोटिल हो गए। विधायक ने सभी घायलों को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दो घायलों को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। घायलों की पहचान रहिका थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार ठाकुर (20), मुकेश कुमार ठाकुर (22) एवं जयनगर के पीठवा टोला निवासी गोलू ठाकुर (15) के रूप में हुई।
सभी घायल खतरे से बाहर
चिकित्सक ने घायल संजीव कुमार ठाकुर व मुकेश कुमार ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कुमार रोनित के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
घायल युवक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि अपने भांजे गोलू ठाकुर को उसके घर जयनगर के पीठवा टोला पहुंचाने के लिए एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर रहिका से पीठवा टोला आ रहे थे।
दुल्लीपट्टी गांव के एसएसबी मुख्यालय के समीप एनएच 527बी पर अचानक कुत्ते का बच्चा आने से बाइक सवार अनियंत्रित हो गया। इसी क्रम में बाइक जयनगर से मधुबनी की ओर जा रहे खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद के वाहन से टकरा गई। इस हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए।
कुत्ते के बच्चे को बचाने के दौरान हुआ हादसा
विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि एक ही बाइक तीन लोग सवार थे और कुत्ते के बच्चे को बचाने के दौरान बाइक सवार अनियंत्रित होकर मेरे वाहन से टकरा गया।
जिससे बाइक सवार घायल हो गया। विधायक ने सभी घायलों को प्राईवेट वाहन से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इस घटना में विधायक भी चोटिल हो गए।
यह भी पढ़ें-
बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा, दो डॉक्टरों की हुई दर्दनाक मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।