Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बगैर पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार

    By Braj Mohan MishraEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Wed, 10 Dec 2025 03:02 PM (IST)

    मधुबनी के तिरहुता गांव के दो युवक बाइक दुर्घटना में मारे गए। मृतकों की पहचान मो मुर्तजा और सोनू राम के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग घटनाओं में घायल ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    सड़क हादसे में दो की मौत

    जागरण संवाददाता, बाबूबरही(मधुबनी)। बाइक दुर्घटना में जख्मी तिरहुता गांव के दो युवकों की मौत हो गई है। स्वजनों ने दोनों का बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया है। जानकारी हो कि मंगलवार देर शाम तिरहुता गांव निवासी मो मुर्तजा एवं रामबाबू एक साथ बाइक से मधुबनी से अपने घर लौट रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी बाइक पिपराघाट के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मो मुर्तुजा के पैर टूट गए। जख्मी मुर्तजा ने घटना की जानकारी अपने पुत्र सद्दाम को देते पिपराघाट बुलाया। ताकि पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा सके। 

    ढलान के निकट बाइक दुर्घटनाग्रस्त 

    लोगों की माने तो उस वक्त सद्दाम एवं इसी गांव के सोनू राम मधुबनी से लौट रहे थे। भटगामा और लालापट्टी के बीच नवटोलिया ढलान के निकट इनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हुए। 

    दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से मधुबनी ले जाया गया। सद्दाम रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि सोनू राम का इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।