Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्ण जन्माष्टमी पर आर्केस्ट्रा में हो रहा था डांस, तभी होने लगी फायरिंग; वीडियो आने के बाद जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    बेनीपट्टी के केसली गांव में कृष्णाष्टमी के अवसर पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में एक युवक ने पिस्टल लहराते हुए तीन राउंड हवाई फायरिंग की। बिना अनुमति के आयोजित इस कार्यक्रम में युवक ने मंच पर नर्तकी के पास गोली चलाई जिससे अफरा-तफरी मच गई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    कृष्ण जन्माष्टमी पर आर्केस्ट्रा में डांस के दौरान फायरिंग

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। बेनीपट्टी थाने के केसली गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज पर एक युवक ने हाथ में लेकर पिस्टल लहराते हुए तीन राउंड गोली चलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग जहां आनंद उठा रहे थें, वहीं मंच से गोलियों की ठाई-ठाई की आवाज गूंजती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पिस्टल के साथ मंच पर हथियार लहराने एवं गोली चलाने की वीडियो को संज्ञान लेते हुए त्वरित जांच में जुट गई है। केसली गांव में कृष्णाष्टमी पूजनोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें आर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए नर्तकी के पास आकर मंच पर ही तीन बार ऊपर गोली चला दी।

    वीडियो में युवक द्वारा आर्केस्ट्र के मंच पर गोली छोड़ता हुआ देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो रविवार रात ही है। प्राशसनिक स्तर पर सांस्कृतिक व आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का कोई अनुमति नहीं थी। ऐसे में बिना अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना, स्टेज पर भीड़ के सामने गोली चलाना आयोजको के लिए मुश्किले बढ़ा सकती है।

    कृष्णाष्टमी पूजा के अवसर पर बिना अनुमति की सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। मंच पर एक युवक द्वारा पिस्टल लहराया गया तथा तीन राउंड गोली चलायी गयी लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

    सोमवार की शाम जब वीडियो सामने आई तो पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर बेनीपट्टी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मंच पर हथियार लहराने वाले वीडियो की सत्यता की गंभीरता से पुलिस जांच कर रही है तथा जांच में दोषी पाये जाने पर जिन युवक के द्वारा हाथ में हथियार लेकर लहराया जा रहा है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।