अचानक आग लगने से बथान जलकर राख
मुंगेर । लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा यादव टोला में अचानक आग लगने से किसान उदय यादव का
मुंगेर । लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा यादव टोला में अचानक आग लगने से किसान उदय यादव का बथान जलकर राख हो गया। घटना में ग्रामीणों की सूझबूझ से मवेशी बाल बाल बच गया। किसान उदय यादव ने बताया कि घटना के दौरान घर के सभी लोग धान काटने बहियार गया था। सूचना मिलते ही बथान आया तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि अगलगी में मवेशी का चारा एवं चारा मशीन सहित चालीस हजार रूपए की संपत्ति जल गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।