Bihar Election Result 2025: कौन बनेगा मुंगेर, जमालपुर और तारापुर का सरताज; 14 नवंबर को फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुंगेर, जमालपुर और तारापुर क्षेत्रों के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। सभी पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए रणनीति बना रही हैं। देखना होगा कि इन तीन क्षेत्रों में कौन विजयी होता है।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। शुक्रवार को मतगणना के साथ चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। जिले के तीन विधानसभा सीट मुंगेर, जमालपुर और तारापुर का सरताज कौन बनेगा इसका भी फैसला शुक्रवार दोपहर तक हो जाएगा। आरडी एंड डीजे कालेज में मतों की गिनती होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा।
नौ से साढ़े नौ बजे के बीच संबंधित विधानसभा का रुझान भी आने लगेगा। वोटों की गिनती के लिए एक-एक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। तीनों सीटों पर दलीय और निर्दलीय मिलाकर 39 प्रत्याशी मैदान में है, हालांकि पहले चरण में छह नवंबर को संपन्न हुए मतदान से ठीक एक दिन पहले मुंगेर और तारापुर से एक-एक प्रत्याशियों ने एनडीए को समर्थन कर दिया था।
इधर, मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिले के तीनों जगहों पर मुकाबला सीधा एनडीए और महागठबंधन के बीच है।
तारापुर सीट से पहली बार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं। यह सीट पिछले पंद्रह वर्षों से जदयू के पास रही है, लेकिन इस बार यदि सम्राट जीतते हैं तो यहां पहली बार कमल खिलने का इतिहास बनेगा। भाजपा के लिए यह चुनाव केवल एक सीट नहीं, बल्कि सम्राट की प्रतिष्ठा की परीक्षा है।
वहीं, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सियासी समीकरण पूरी तरह बदले हुए हैं। जदयू ने यहां पूर्व मंत्री का टिकट काटकर नचिकेता मंडल पर दांव लगाया था। पूर्व मंत्री निर्दलीय मैदान में है। इस बदलाव ने सीट को और हाट बना दिया है। यहां से आइआइपी से नरेंद्र तांती महागठबंधन के प्रत्याशी हैं।
मुंगेर विधानसभा से इस बार भाजपा ने नया प्रयोग करते हुए कुमार प्रणय को मौका दिया है। जबकि महागठबंधन से पूर्व में रहे प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी पर भरोसा जताया है। यहां का मुकाबला भी दिलचस्प मोड़ पर है। भाजपा ने वैश्य चेहरा को उतारा है।
अब तारापुर और मुंगेर में कमल खिलेगा या लालेटन जलेगा यह फैसला भी आज हो जाएगा। इसी तरह जमालपुर में पांच वर्ष बाद तीर निशाने पर लगेगा या फिर महागठबंधन बाजी पिछले बार की तरह बाजी मारेगा यह भी स्पष्ट हो जाएगा।
सात बजे से कर्मी और आठ से राजनीतिक दलों का प्रवेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने बताया कि मतगणना के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गिनती एक साथ शुरू होगी। ईवीएम को वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है। सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को मतगणना प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे तक सभी मतगणना कर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि आठ बजे तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रवेश मिलेगा। बिना प्राधिकार पत्र किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा और एक बार प्रवेश करने वालों को दोबारा बाहर से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
परिसर में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बाहर में पुलिस की क्यूआरटी टीम सतर्क गश्ती करेगी। मतगणना के दिन पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी रहेगी, किसी भी विजय जुलूस या प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।