Bihar: 1500 रुपये के लिए अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला... लाश को ठिकाने लगाने के लिए पुल के नीचे फेंका
Bihar News बिहार के मुंगेर में महज 1500 रुपये के लिए एक अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला गया। हवेली खड़गपुर के गंगटा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बकाया मांगने पर यह हत्या हुई है। शव को ठिकाने लगाने के लिए पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। मुतक के पुत्र गौतम कुमार ने दो नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर)। Bihar News बिहार के मुंगेर में बेचे गए पेड़ के 1500 रुपये बकाया मांगने पर खरीदारों ने अधेड़ को ही पीट-पीटकर मार डाला। घटना गंगटा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित एक विद्यालय के समीप की है। यहां कुशमाहा लक्ष्मीपुर गांव निवासी योगेंद्र यादव (52) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद शव को एक पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। मामले में मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने गंगटा थाना में दो नामजद व दो अज्ञात पर केस किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पुत्र ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि छाता गांव निवासी तीतू यादव रविवार की शाम घर आया था। पिताजी से कहा कि आपने जो एक पेड़ बेचा है, उसे हरपुर थाना क्षेत्र के गनेली गांव का शिवनंदन ट्रैक्टर पर लोड कर रहा है। अपना बकाया रुपया जाकर मांग लीजिए। यह कह कर तीतू यादव घर से चला गया।
इसके बाद पिता-पुत्र पहाड़पुर गांव पहुंचे और देखा कि शिवनंदन ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड कर रहा है। बकाया पैसा मांग को लेकर दोनों ने ट्रैक्टर को रोक दिया। पैसा देने के बजाय शिवनंदन यादव अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पिताजी की पिटाई करने लगा। मारपीट होता देख पुत्र गांव की ओर भागकर शोर मचाने लगा।
जब तक ग्रामीण जुटते, आरोपितों ने उनके पिता की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया। इधर, सूचना पर हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार व गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र के आवेदन के आलोक में दो लोगों पर नामजद और दो अज्ञात पर हत्या का केस किया गया है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं दिखे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।