Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger Train Divert: तीन सितंबर तक रुकी 48 ट्रेनें की रफ्तार, सात ने बदला रास्ता; चेक करें लिस्ट

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:14 AM (IST)

    मुंगेर से खबर है कि मालदा स्टेशन पर विकास कार्य के कारण किऊल-जमालपुर रेल मार्ग पर 48 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सात ट्रेनों का रूट बदला गया है जबकि कुछ को रि-शेड्यूल किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर से गोरखपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। यह बदलाव 3 सितंबर तक लागू रहेगा।

    Hero Image
    तीन सितंबर तक रुकी 48 ट्रेनें की रफ्तार , सात ने बदला रास्ता (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। मालदा स्टेशन के विकास को लेकर लेकर प्री-नन इंटरलाकिंग व नन इंटरलॉकिंग कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया है। इसे लेकर किऊल-जमालपुर व भागलपुर रेल मार्ग की 48 ट्रेनों की रफ्तार सात दिनों के लिए रोक (रद्द) दी गई है। इनमें सात का रास्ता बदल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह गाड़ियां रि-शेड्यूल होगी और दो को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। तीन सितंबर तक चलने वाले इस काम को लेकर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद बताया कि तीन सितंबर को ट्रेन नंबर 13409 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13410 किउल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन नहीं किया जाएगा। इस तिथि में जिन्होंने भी अपना टिकट कंफर्म कराया है, उनका राशि रिफंड कर दिया जाएगा।

    ये ट्रेन रहेंगी रद

    13141, 13189, 13163,13053, 15710, 15709, 13190, 13164, 13142, 13466, 13465, 15640, 13149, 13146, 13054, 13063, 13064, 13150, 13181, 13159, 15712, 15639, 13182, 13033, 15711, 13169,13160, 12363,13175, 13034, 13170, 12364, 13431, 13432, 12041, 12042, 13176, 55702, 53027, 63401,63402, 55422, 55701, 53028, 55421 रद्द रहेंगी।

    इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

    मेल बरौनी होकर चलेंगी नन इंटरलॉकिंग को लेकर ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली - कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 30, 31 अगस्त एवं दो सितंबर को मोकामा - बरौनी - कटिहार के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या - दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 31 अगस्त, एक और दो सितंबर को कटिहार - बरौनी - मोकामा के रास्ते चलेंगी।

    ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस एक सितंबर को कटिहार-खगड़िया-मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते, ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी - डिब्रूगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक सितंबर को रामपुरहाट - भागलपुर - जमालपुर - खगड़िया - कटिहार - बारसोई के रास्ते, ट्रेन नंबर 15629 तांबरम- सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस एक सितंबर को आसनसोल - झाझा - बरौनी - कटिहार के रास्ते, ट्रेन नंबर 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस दो सितंबर को मुंगेर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते, ट्रेन नंबर 22501 एसएमवीटी बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस दो सितंबर को रामपुरहाट-भागलपुर-जमालपुर-खगड़िया-कटिहार-बारसोई के रास्ते चलेगी।

    भागलपुर से गोरखपुर तक चलेगा वन-वे

    स्पेशल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने गुरुवार को भागलपुर से गोरखपुर तक एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाया है। इसमें 920 से अधिक अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं।

    पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 05097 भागलपुर - गोरखपुर वन-वे स्पेशल भागलपुर से गुरुवार की रात 22:55 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 1:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सुल्तानगंज, जमालपुर एवं अभयपुर सहित कुल 14 स्टेशनों पर ठहरते हुए जाएगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित कोच उपलब्ध है।