मुंगेर में 250 करोड़ की लागत से खुलेगा मदर डेयरी प्लांट, CM करेंगे उद्घाटन; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान
मुंगेर में मदर डेयरी का मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट जमालपुर में स्थापित किया जाएगा जिसके लिए 14 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इस परियोजना पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह मुंगेर समेत कई जिलों से दूध एकत्र करेगा। केंद्रीय मंत्री ने 180 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री अक्टूबर के पहले सप्ताह में मदर डेयरी की आधारशिला रखेंगे।

संवाददाता, मुंगेर। सांसद सह केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जमालपुर में मदर मदर डेयरी का मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होगी।
जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में 14 एकड़ जमीन भी स्थानांतरित कर दी गई है। मिल्क प्राेसेसिंग प्लांट पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मदर डेयरी मुंगेर के अलावा बांका, भागलपुर, लखीसराय, जमुई आदि जिले के किसानों से दूध एकत्र करेगी तथा गांव गांव में को-आपरेटिव सोसाइटी बनाएगी।
इन जिलों के किसानों से एकत्रित कर इसका प्रोसेसिंग कर कई प्रकार के डेयरी उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही एक बायोगैस प्लांट भी स्थापित होगी। इसके लिए किसानों से गोबर भी खरीदा जाएगा।
इस गोबर का प्रयोग कर उससे उर्जा तैयार की जाएगी और इसी से डेयरी प्लांट का संचालन किया जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री इसका नींव रखेंगे।
180 करोड़ की योजनाओं की हुई शुरुआत
केंद्रीय मंत्री रविवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ बरियारपुर में 30 बेड के बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शुभारंभ कर रहे थे। यहां से रिमोट दबाकर पूरे जिले की 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 244 योजना का शिलान्यास हुआ है। इन योजनाओं के कार्यान्वयन पर 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच ही हर क्षेत्र में विकास है। लोगों को आत्मनिर्भर बनाते हुए देश को सशक्त भारत की परिकल्पना प्रधानमंत्री कर रहे हैं। विकसित भारत बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है, वह अब धरातल पर दिख रहा है।
प्लांट स्थापित होने से रोजगार का अवसर बढ़ेगा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मरीन ड्राइव निर्माण का काम अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा। इसी दिन मदर डेयरी का शिलान्यास होगा। लगभग 4000 करोड़ की योजना का शिलान्यास उस दिन किया जाएगा।
मुंगेर से होकर आज सभी हाइवेज गुजर रहे हैं। चाहे वह गंगा एक्सप्रेस वे की कल्पना क्यों न हो। प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा से संबंधित योजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार लगातार मुंगेर को तोहफा दे रही है। मोकामा से मुंगेर एक्सप्रेस-वे को स्वीकृति मिली है।
इसमें मोकामा से सूर्यगढ़ा फोर लेन और सूर्यगढ़ा से मुंह सिक्स लेन होगा। इसके अलावा हल्दिया -रक्सौल सड़क को सिक्स लेन बनाया जाएगा। बरियारपुर के पास से यह एक्सप्रेस वे गुजरेगी। केंद्र और बिहार सरकार मुंगेर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इन योजनाओं को शिलान्यास और उद्धाटन
पथ निर्माण विभाग की 2100.16 लाख की एक योजना का शिलान्यास, ग्रामीण कार्य विभाग (मुंगेर) की 697.81 लाख की चार योजनाओं का उद्घाटन, 1509.86 लाख की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग (खड़गपुर-तारापुर) 4.85.52 लाख की तीन योजनाओं का उद्घाटन तथा 3310.72 लाख की पांच योजनाओं का शिलान्यास हुआ।
ऊर्जा विभाग के 90 लाख की एक योजना, नगर विकास व आवास विभाग (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास) के 24.5 लाख की दो योजनाओं का उद्घाटन तथा 3680.73 लाख के 67 योजनाओं तथा नगर विकास व आवास विभाग (नगर निगम, मुंगेर) के 2709.81 लाख की 125 योजनाओं का शिलान्यास।
नगर विकास व आवास विभाग (नगर परिषद जमालपुर) के 746.74 लाख की 36 योजनाओं का उद्घाटन तथा 333.80 लाख की 26 योजनाओं का शिलान्यास, नगर विकास व आवास विभाग (नगर परिषद खड़गपुर) के 532.57 लाख की 25 योजनाओं का उद्घाटन।
पंचायती राज विभाग (जिला परिषद, मुंगेर) के 55.50 लाख की राशि के एक योजना का उद्घाटन तथा 274.78 लाख की चार योजनाओं सहित कुल 363.61 लाख के 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 14342.79 लाख की 244 योजनाओं का शिलान्यास हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।