Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: बिहार में शराब ही शराब! गाड़ी का शीशा तोड़कर बोतलें लूटने लगे लोग, सिस्टम की खुली पोल

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा गांव में शराब से लदी एक कार जाम में फंस गई। भीड़ ने कार का शीशा तोड़कर अंग्रेजी शराब की बोतलें लूट ली। मौके से तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वाहन में भारी मात्रा में शराब की कार्टन रखी हुई थी।

    Hero Image
    मुंगेर में शराब की मची लूट। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। जाम में फंसी शराब लदी कार का शीशा तोड़कर लोग अंग्रेजी शराब की बोतल लेकर फरार हो गए। कुछ कार्टन उठा ले गए तो कई बोतल लेकर निकल गए।

    यह घटना तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा गांव में रविवार की रात हुई। लोगों की भीड़ देखकर वाहन में बैठे दोनों तस्कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।

    सूचना मिलते ही जब तारापुर थाने की पुलिस पहुंची तो कार में रखी आधा से ज्यादा शराब गायब हो चुकी थी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वाहन नंबर से कार मलिक की पहचान में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी मात्रा में रखी थी शराब की कार्टन

    दरअसल, मामला यह है कि सुल्तानगंज-संग्रामपुर मुख्य पथ के बीच बिहमा चौक के पास भीड़ में किसी व्यक्ति की नजर उजले रंग की कार पर पड़ी। वाहन के पीछे भारी मात्रा में शराब की कार्टन रखी थी।

    वहीं, देवगांव विषहरी पूजा को लेकर मेले की भीड़ को देख वाहन पर बैठे लोग भाग नहीं सके। वहीं, जब लोगो की नजर वाहन के पीछे की सीट पर पड़ी तो फिर लोगों ने वाहन पर बैठे दोनों लोगों को पकड़कर पूछताछ करने की कोशिश की।

    लेकिन, कुछ लोगों ने वाहन के आगे-पीछे शीशे को तोड़कर शराब की कार्टन को लूटने लगे, वहीं वाहन में शराब होने की खबर जब आसपास लोगों को लगी तो फिर शराब की बोतलें लेकर भागने लगे।

    चार कार्टन शराब की बरामदगी

    सड़क पर जब भीड़ और जाम होने की खबर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को मिली तो वह मौके वारदात पर पहुंचे। वहीं, पुलिस को देख सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने वाहन से लगभग चार कार्टन विभिन्न ब्रांड की 116 बोतल शराब की बरामदगी की है।

    पुलिस की मानें तो वाहन ने किसी व्यक्ति को धक्का मार दिया। इस कारण लोगों ने वाहन को पकड़ लिया जिसके बाद लोगों को वाहन के पीछे रखे शराब की कार्टन पर नजर पड़ी। लोगों ने वाहन के शीशे को तोड़कर शराब को लूट लिया। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।