Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger District Voter List: विशेष गहन पुनरीक्षण में 74927 मतदाता घटे, DM की मीटिंग में सामने आए आंकड़े

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:56 PM (IST)

    मुंगेर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। 1 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप पर चर्चा हुई जिसमें मतदाताओं की संख्या में बदलाव की जानकारी दी गई। 1 जुलाई 2025 को अर्हता तिथि मानते हुए दावा-आपत्ति 1 सितंबर तक की जा सकती है और अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा।

    Hero Image
    विशेष गहन पुनरीक्षण में 74927 मतदाता घटे

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने मंगलवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत एक अगस्त 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 24 जून से 26 जुलाई तक चला। एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया।

    इसकी प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया गया तथा अपील किया गया की अर्हता तिथि पहली जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए तैयार प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए यथा संभव सहयोग किया जाए।

    उन्होंने प्रकाशित प्रारूप में मुंगेर के मतदाताओं की संख्या से सभी को अवगत कराया और कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व मुंगेर में कुल मतदाता की संख्या 1050149 थी। इसमें पुरुष मतदाता 657804 तथा महिला मतदाता की संख्या 492304 थी। विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या 975222 है। इसमें पुरुष मतदाता 520094 महिला मतदाता 455090 हैं।

    विधानसभा क्षेत्र वार मतदान केंद्र की संख्या

    विधानसभा क्षेत्र पहले अब
    164 - तारापुर 341 412
    165 - मुंगेर 347 404
    166 - जमालपुर 346 392

    एक सितंबर तक प्राप्त किया जाएगा दावा

    मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया तथा इसके बाद से दावा-आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है। ऐसे में एक सितंबर तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से दावा-आपत्ति किया जा सकता है।

    दो अगस्त से एक सितंबर के बीच सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय (एईआरओ) तथा शहरी निकाय कार्यालय जैसे नगर आयुक्त के कार्यायल, नगर निगम, मुंगेर के कार्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद कार्यालय में विशेष कैंप लगाया गया है।

    ऐसे में पात्र नागरिक, जिनका नाम किसी कारण से प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, या एक जुलाई 2025 को अर्हता प्राप्त नागरिक स्वंय प्ररूप-छह घोषणा पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं। दावा आपत्ति का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। इसके बाद निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को होगा।