राजीव की राह पर राहुल, खानकाह रहमानी में लगाई हाजिरी; BJP बोली- मौलाना की चाकरी से नहीं मिलती सत्ता
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुंगेर में खानकाह रहमानी का दौरा किया। उन्होंने सज्जादानशीन हजरत मौलाना फैसल वली रहमानी से संविधान मतदाता सूची पुनरीक्षण और मतदाता पंजीकरण पर चर्चा की। नेताओं ने देश में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने पर जोर दिया। मौलाना रहमानी ने खानकाह के ऐतिहासिक महत्व और राहुल गांधी के परिवार के साथ इसके संबंधों पर प्रकाश डाला।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मुंगेर में अपनी यात्रा के दूसरे दिन खानकाह रहमानी पहुंचे। यहां उन्होंने खानकाह रहमानी की सज्जादानशीन हजरत मौलाना फैसल वली रहमानी से मुलाकात की तथा उनके साथ संविधान, मतदाता सूची के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण तथा मतदाता पंजीकरण आदि पर लगभग 40 मिनट तक बातचीत की।
उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, भाजपा (माले) के दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए इमारत-ए-सरिया के अमीर-ए-शरियत हजरत मौलाना फैसल वली रहमानी ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ यह चर्चा हुई कि हम संविधान को किस नजरिया से देखें। इसे एक ऐसे दस्तावेज के रूप में देखें, जिसमें यह क्षमता है कि वह सभी नागरिकों को जोड़कर एक साथ रख सके।
इसके अलावा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण तथा मतदाताओं के पंजीकरण पर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मुल्क में लोग शांति व भाईचारे के साथ रहें, नफरत कैसे कम हो, इस पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सभी लोग भाईचारे के साथ रहें इससे बड़ी राजनीतिक बात और क्या हो सकती है।
राहुल गांधी के आगमन पर उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों का खानकाह रहमानी के साथ पुराना रिश्ता रहा है। जवाहरलाल नेहरू तथा राजीव गांधी भी यहां आ चुके हैं। राहुल गांधी एक बार बचपन में भी आए थे और इस बार दूसरी बार यहां आए हैं।
फैसल रहमानी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भी खानकाह रहमानी की सक्रिय भूमिका रही है। इसके सज्जादानशीन आजादी के आंदोलन में जेल में भी रह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर यह बात करनी चाहिए कि सभी शांति व भाईचारे के साथ एक-दूसरे के साथ मिलकर रहें। मुल्क तरक्की करें तथा नफरत दूर हो।
'मौलाना की चाकरी से नहीं मिलती सत्ता, जग चुका राष्ट्रवाद'
मौलाना की चाकरी करने से किसी को सत्ता नहीं मिलने वाली है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति को भारतवासी पहचान चुके हैं। देशवासियों के अंदर का राष्ट्रवाद अंगड़ाई ले चुका है। अब देश तुष्टिकरण नीति राष्ट्रवाद की नीति पर चलेगा। यह बातें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
भाजपा नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम के नाम पर शहर में अराजकता का माहौल उत्पन्न किया गया। एक-एक बाईक पर तीन-तीन नाबालिग लड़के बैठकर शहर में हुड़दंग मचाते रहे और यातायात पुलिस तथा पुलिस-प्रशासन तमाशबीन बना रहा। इस यात्रा से स्कूली बच्चों और अस्पताल की ओर जाने वाले मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मुंगेर आकर यह अहसास हो गया होगा कि उनकी स्थिति राजद के पिछलग्गू से कुछ अधिक नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: थारू वोटरों पर नीतीश कुमार की नजर, निशाने पर तीर; इन 3 नेताओं पर खेला दांव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।