बालू से लदे वाहन की जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारी की काटी उंगली; दारोगा भी भर्ती
मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान परिवहन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने हमला कर दिया जिसमें दारोगा और चालक घायल हो गए। बालू से लदे एक ओवरलोड हाइवा को रोकने और जुर्माना लगाने के दौरान यह घटना हुई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने घटना की जांच कराकर मामला दर्ज कराने की बात कही है और घायलों का इलाज जारी है।

संवाद सहयोगी, मुंगेर। सफियासराय थानान्तर्गत हेरूदियारा पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के दौरान बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे लाठी-डंडा से लैश भीड़ ने हमला कर दिया। हमला में परिवहन दारोगा (ईएसआइ) राज कुमार और चालक गुड्डू कुमार घायल हो गया।
चालक गुड्डू कुमार के दायें हाथ की दो अंगुली धारदार हथियार के हमले से कट गई। जबकि राज कुमार के पीठ पर लाठी के प्रहार से जख्म के निशान उग आए। महिला परिवहन दारोगा रिया कुमारी आंशिक घायल हुईं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवहन विभाग की टीम हेरूदियारा पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर शाम वाहन जांच कर रही थी। लखीसराय की ओर से आ रहे बालू लदे हाइवा को टीम ने रोक कर जांच की। हाइवा पर बालू ओवरलोड था, चालान भी नहीं था और वाहन का पाल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था।
टीम द्वारा जुर्माना किया जा रहा था। तभी वहां पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से लैश होकर कुछ लोग जमा हो गए और परिवहन टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले के बीच मौका देख कर परिवहन विभाग की टीम वहां से किसी तरह निकली।
इसके बाद सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती हुए। जिला परिवहन पदाधिकारी एसके अलबेला ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना को अंजाम देने वालों की जांच करा कर सफियासराय थाना में केस दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।