Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! 12 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया ठहराव, कप्तानगंज में रुकेगी प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:31 PM (IST)

    Indian Railway मुजफ्फरपुर में यात्रियों की सुविधा के लिए 12 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कप्तानगंज में रुकेगी जबकि गरीबरथ एक्सप्रेस बस्ती स्टेशन पर रुकेगी। साबरमती एक्सप्रेस सरायमीर स्टेशन पर रुकेगी। जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार स्टेशन पर रुकेगी। बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। यात्रियों की सुविधा को लेकर 12 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने शुक्रवार को दी।

    उन्होंने ने कहा कि तीन से गाड़ी संख्या- 12538 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12:38/12:40 बजे कप्तानगंज स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    चार से गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस 00:48/00:50 बजे कप्तानगंज स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

    चार से गाड़ी सं. 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 09:17/09:20 बजे बस्ती स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए बढ़ेगी।

    पांच से गाड़ी सं. 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 23:51/23:54 बजे बस्ती स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

    तीन से गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 14:25/14:27 बजे सरायमीर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

    पांच से गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 07.40/07:42 बजे सरायमीर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    तीन से गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 01:45/01:47 बजे सिसवा बाजार स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

    गाड़ी सं. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस 02:38/02:40 बजे मैरवा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    पांच से गाड़ी सं. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 00:26/00:28 बजे मैरवा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

    आठ से गाड़ी सं. 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 00:59/01:01 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    नौ से गाड़ी सं. 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड एक्सप्रेस 01:05/01:07 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें