Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलंबन की कार्रवाई से बौखलाए 150 छात्रों ने एमआइटी के एंटी रैगिंग सेल के को-आर्डिनेटर पर किया जानलेवा हमला

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के एमआईटी छात्रावास में निरीक्षण के लिए गए एंटी रैगिंग सेल के शिक्षक पर छात्रों ने हमला किया। ईंट-पत्थर से कार पर हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। शिक्षक बिपुल कुमार किसी तरह जान बचाकर भागे। कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एमआइटी में बीते दिनों रैगिंग के आरोपितों के निलंबन की कार्रवाई व ऐसी घटनाओं की रोकथाम की कवायद से बौखलाएं छात्रों ने बुधवार रात एंटी रैगिंग सेल के कोआर्डिनेट पर जानलेवा हमला कर दिया।

    कोआर्डिनेटर विपुल कुमार छात्रावास का निरीक्षण करने गए थे। इसी दौरान छात्रों ने उन पर ईंट-पत्थर फेंके। गाली-गलौच के साथ ही गोली मार देने की धमकी दी। वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। उन्होंने कालेज प्रशासन को इससे अवगत कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य डा. एमके झा ने कहा कि शिक्षक पर हमले की जानकारी मिली है। इसे लेकर जांच कमेटी गठित की गई है। जो भी छात्र इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कालेज प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

    एमआइटी में लगातार रैगिंग की घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर बीते दिनों आधा दर्जन छात्रों को निलंबित किया गया था। 20 अन्य को कार्रवाई के लिए चिह्नित किया गया है। रैगिंग की घटनाएं रोकने के लिए कालेज प्रशासन की ओर से एंटी रैगिंग सेल का गठन कर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

    इसी क्रम में शिक्षक व एंटी रैगिंग सेल के कोआर्डिनेटर विपुल कुमार रात्रि करीब 10 बजे छात्रावास की निगरानी के लिए कार से गए थे। छात्रावास के पास पहुंचते ही 20-25 छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। गाली-गलौच की।

    इस दौरान छात्रों ने कहा कि इसी ने निष्कासित करने के लिए पहचान की है। धमकी दी कि कार्रवाई की तो गोली मार देंगे। छात्रों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया। कार क्षतिग्रस्त हो गया। वे किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। घटना के बाद कालेज प्रशासन में दिनभर बैठकों का दौर चला। विभिन्न कमेटियों की बैठक हुई।

    अब पांच-पांच के समूह में जाएंगे शिक्षक

    मुजफ्फरपुर : एंटी रैंगिंग सेल के कोआर्डिनेटर व शिक्षक विपुल कुमार पर जानलेवा हमले के बाद गुरुवार को कालेज की अनुशासन समिति की बैठक हुई। हमले में शामिल छात्रों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। अनुशासन समिति ने फैसला लिया कि अब पांच-पांच की संख्या में शिक्षक छात्रावासों की निगरानी करेंगे।

    रैगिंग मामले में दर्जनभर छात्रों को नोटिस

    मुजफ्फरपुर : एमआइटी में पिछले सप्ताह जूनियर छात्र से हुई रैगिंग की घटना मामले में कालेज प्रशासन दर्जनभर छात्रों को नोटिस भी भेज चुका है। छात्रों को अभिभावक के साथ एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखना है। अगर उनके जवाब से कमेटी के सदस्य संतुष्ट होते हैं तो उन्हें आरोप मुक्त किया जाएगा और संलिप्तता पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई होने की बात कही गई थी।

    हाल फिलहाल रैगिंग की घटनाएं

    बीटेक के कुछ छात्रों ने एमटेक के विद्यार्थी के साथ मारपीट की। जांच के बाद 14 को दोषी पाया। इन पर प्रमाणपत्र पर ब्लैक डाट देने, छात्रावास से निष्कासित करने के साथ ही 25 से 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।

    12 छात्रों पर जूनियर के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने पर आर्थिक दंड लगाया गया और छह महीने के लिए संस्थान से निष्कासित किया गया।

    इस वर्ष अब तक रैगिंग की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। लंबे समय बाद पहली बार पीड़ित छात्रों ने आरोपितों की पहचान की है। छह को निलंबित किया गया। इससे पहले सभी घटनाएं कैंपस के बाहर हो रही थीं।

    एमटेक छात्रा को दो जूनियर छात्रों ने दी धमकी

    एमआइटी में एमटेक की छात्रा ने दो बीटेक छात्रों पर उत्पीड़न, आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत छात्रा ने कालेज के प्राचार्य से की है। छात्रा ने कहा है कि दो छात्रों ने बदसलूकी की है। उसपर हमला करने के लिए आक्रामक व्यवहार किया। इससे वह डरी हुई है।