Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Gen-Z Protest के बाद विश्व हिंदू परिषद ने राजनीतिक अस्थिरता खत्म करने के लिए रखी अंतरिम सरकार की मांग

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:21 PM (IST)

    Nepal Gen Z Protest भ्रष्टाचार नेताओं की विलासिता वाली जिंदगी और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हुए ऐतिहासिक आंदोलन के बाद नेपाल राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए परिषद ने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरकार के पतन ने लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को प्रभावित किया है।

    Hero Image
    वीएचपी नेपाल की ओर से जारी पत्र। सौ. नेपाली मीडिया

     जागरण संवाददाता, वीरगंज (नेपाल)। Nepal Gen-Z Protest: विश्व हिंदू परिषद नेपाल ने हाल में हुए ऐतिहासिक आंदोलन के बाद उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता पर गहरी चिंता व्यक्त की है। परिषद ने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरकार के पतन से उत्पन्न स्थिति लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को गंभीरता से प्रभावित कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में सभी राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधियों की सहमति से एक निष्पक्ष और जवाबदेह अंतरिम सरकार का गठन अत्यंत आवश्यक है। परिषद ने संविधान और शासन व्यवस्था में हुई ऐतिहासिक त्रुटियों को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया।

    उन्होंने नेपाली संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखने के लिए संविधान का पुनःस्थापन आवश्यक बताया। परिषद ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पारदर्शी प्रशासन ही स्थिर लोकतंत्र की नींव रख सकता है।

    युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिषद ने शिक्षा, रोजगार, अनुसंधान और उद्यमिता के अवसरों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, शहीदों के बलिदान का सम्मान करते हुए ठोस नीतियों को तत्काल लागू करने की मांग की गई।

    परिषद ने अपील की कि यह समय नेपाल को सांस्कृतिक और नैतिक दृष्टि से सशक्त राष्ट्र बनाने का है। इस प्रकार, विश्व हिंदू परिषद ने नेपाल की राजनीतिक स्थिति को सुधारने के लिए एकजुटता और सक्रियता की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि देश की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को साकार किया जा सके।