Muzaffarpur: बंदरा में अवैध नर्सिंग होम सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
बंदरा प्रखंड में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व पीएचसी प्रभारी और बीडीओ ने किया। इस कार्रवाई में आठ नर्सिंग होम क्लीनिक और दवा दुकानों को सील कर दिया गया क्योंकि वे मानकों का पालन नहीं कर रहे थे और उनके पास लाइसेंस नहीं थे। अधिकारियों को इस कार्रवाई की सूचना दे दी गई है।

जागरण संवाददाता, बंदरा। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद और बीडीओ आमना वसी ने किया।
इस कार्रवाई में आठ नर्सिंग होम, क्लीनिक और दवा दुकानों को सील कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि बंदरा चौक, छपरा और बरियारपुर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड जांच घरों की जांच की गई। मानकों के अनुसार सही नहीं पाए जाने और लाइसेंस नहीं होने के कारण इन्हें सील कर दिया गया।
सील किए गए संस्थानों में मो. सद्दाम नर्सिंग होम, ओम डेंटल क्लीनिक, प्रत्यंस हॉस्पिटल, सरोजिनी हेल्थ केयर, सुरेंद्र नारायण ठाकुर का क्लीनिक, नंदकिशोर राय का क्लीनिक, सुजीत कुमार का क्लीनिक और मो. शाहिद का क्लीनिक शामिल हैं। इस कार्रवाई की सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। कार्रवाई के दौरान पीयर थाने के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार भी दल-बल के साथ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।