मुजफ्फरपुर के कांटी में चल रहा था मवेशी तस्करी का बड़ा धंधा, 85 बछड़ों से लदा कंटेनर जब्त; तस्कर फरार
कांटी थाना क्षेत्र में एक संगठन ने मवेशी तस्करों से 85 भैंस के बछड़ों को छुड़ाया। युवकों को तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने ट्रक का पीछा किया। पोखरैरा टोल प्लाजा पर रोकने की कोशिश नाकाम रही। भगवानपुर गोलंबर पर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया। पुलिस ने कंटेनर से बछड़ों को मुक्त कराकर गोशाला भेजा और कंटेनर जब्त कर लिया।

जागरण संवाददाता, कांटी। कांटी थाना क्षेत्र में एक संगठन के युवकों ने मवेशी तस्करों से 85 भैंस के बछड़ों को मुक्त कराया। इन बछड़ों को तस्करी के लिए एक कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। बताया गया कि युवकों को तस्करों की गतिविधियों की सूचना मिली थी।
इसके बाद बुधवार की रात चार घंटे तक ट्रक का पीछा किया गया। सरैया के पोखरैरा टोल प्लाजा पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भाग निकला। स्थानीय पुलिस की मदद भी विफल रही। युवकों ने भगवानपुर गोलंबर पर घेराबंदी की योजना बनाई।
अंतत: चालक ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को खोला, जिसमें तीन परतों में 85 भैंस के बछड़े ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे।
कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को मोतिहारी के पिपरा कोठी स्थित गोशाला भेज दिया। थानेदार रविकांत पाठक ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।