उपमुख्यमंत्री Samrat Chaudhary के बाद मुजफ्फरपुर पश्चिमी भाजपा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
Bihar Crime मुजफ्फरपुर में भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद उन्होंने कांटी थाने में नीरज चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित उनसे नशापान के लिए पैसे मांगता था और इनकार करने पर धमकी देता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime: भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी को फोन पर अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसको लेकर उन्होंने कांटी थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें कांटी कलवारी के नीरज चौधरी को नामजद आरोपित किया है।
की जा रही जांच
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके जिलाध्यक्ष बनने के बाद महामंत्री समेत अन्य पार्टी के पदाधिकारियों को धमकी दी जा रही है। इस संबंध में पूर्व में भी कांटी थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
पिछले माह किया था हमला
पिछले माह जिला कार्यालय मधुकर जगदीश में आकर आरोपित ने जानलेवा हमला किया। उस समय डायल 112 की गाड़ी पहुंचने के बाद वह बचें। आए दिन सार्वजनिक रूप में चौक-चौराहों के अलावा इंटरनेट मीडिया पर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर उनके अलावा पार्टी के पदाधिकारी को जान मारने की धमकी दी जा रही है। घटना का कारण यह है कि आरोपित उनसे नशापान के लिए पैसा मांगता था। रुपये नहीं देने पर उन्हें धमकी दी जा रही है।
24 घंटे के अंदर मार दूंगा
गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके एक समर्थक के फोन पर अज्ञात नंबर से मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें लिखा है, "24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।"
बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। सम्राट चौधरी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और उनके आवास और कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।