Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: राजस्व महा अभियान की हकीकत, राजस्वकर्मी न तो शिविर लगा रहे और न ही घर-घर पहुंच रहे

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में राजस्व महाअभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। शिविरों का आयोजन नहीं हो रहा है और न ही घर-घर जमाबंदी पंजी का वितरण किया जा रहा है। लोग राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान हैं और उन्हें अपनी भूमि संबंधी त्रुटियों को दूर करने में कठिनाई हो रही है। कई लोग अभी भी जमाबंदी पंजी से वंचित हैं।

    Hero Image
    शिविर नहीं लगने से लोगों को परेशानी हो हरी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: राजस्व महा अभियान को लेकर जिस प्रकार भूमि संबंधित त्रुटियों को दूर करने की बात कही गई थी, वह धरातल पर नहीं दिख रही है। मंगलवार को कई लोगों ने काल कर इसकी शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांटी से चंदेश्वर चौधरी ने बताया अब तक शिविर भी उनकी पंचायत में नहीं लगा है और न घर-घर आकर जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया है। अब जब पता करने जाते हैं तो राजस्व कर्मचारी कहते हैं जमाबंदी पंजी का वितरण हो चुका है।

    20 सितंबर के बाद आइएगा। तब सुधार होगा। कहा कि पंजी मिली ही नहीं तो पता कैसे लगेगा कि त्रुटि कहां पर है और सुधार करवाने क्या जाएंगे? इसी प्रकार मुशहरी प्रखंड से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक वैद्यनाथ प्रसाद शर्मा ने बताया 80 वर्ष की उम्र हो चुकी है।

    पांच दिनों से कभी भगवापुर तो कभी मधुबनी पंचायत भवन का चक्कर काट रहे हैं। राजस्व कर्मचारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं। आसपास के लोगों से पता लगा कि राजस्व कर्मी निजी व्यक्ति के हाथ में जमाबंदी पंजी देकर चला गया है।

    अब वे परिचित को बांट रहे हैं और हमलोगों का दबा दिया गया है। कोई शिकायत सुनने वाला नहीं है। मोतीपुर जहांगीरपुर से सुरेश सिंह ने बताया दूसरे लोगों को जमाबंदी पंजी दे दी गई है। वहीं, कई लोग अभी इससे वंचित हैं।

    तारीख देख पहुंचे, निराश होकर लौटे

    अहियापुर स्थित सहबाजपुर व शेखपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को शिविर लगने की तारीख निर्धारित थी। इसका पता लगने पर काफी संख्या में लोग सुबह 10 बजे से पहुंचने लगे, लेकिन दोपहर तक ताला बंद मिला। शिविर लगा और न कर्मी पहुंचे। निराश होकर लोग वहां से लौट गए।

    भाजपा अहियापुर मंडल के महामंत्री सुनील शाही ने इसकी शिकायत डीएम व एसडीओ से की है। राजस्व कर्मी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।