Bihar University: पीजी की परीक्षा आज से, एडमिट कार्ड में गड़बड़ी वाले विद्यार्थी भी हो सकते शामिल
Bihar University हालांकि एडमिट कार्ड को लेकर अब भी कई तरह की शिकायतें मिल रहीं हैं। एडमिट कार्ड में उनका फोटो गलत है। विवि प्रशासन ने कुछ प्रावधानों के साथ इन छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का आदेश दे दिया है।

मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2019-21 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है। विवि के परीक्षा भवन में दो पालियों में परीक्षा का संचालन किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर दो से संध्या पांच बजे होगी। पहली पाली में ग्रुप ए के सीसी-5 पेपर की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी के अभ्यर्थी सीसी-5 पेपर की परीक्षा देंगे। गुरुवार को कई छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत लेकर विवि पहुंचे थे।
छात्रों का कहना था कि एडमिट कार्ड में उनका फोटो गलत है। वहीं नाम और विषय में भी गलती है। सुधार के लिए कालेज से विवि जाने को कहा गया है। इसपर परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार का कहना है कि अधिकतर विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी का सुधार कर दिया गया है। इसके बाद भी यदि किसी विद्यार्थी के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी रह गई हो तो वे परीक्षा दें। इसके बाद कालेज में आवेदन दें। कालेज की ओर से विवि को आवेदन भेजा जाएगा। यहां से सभी का सुधार हो जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में करीब छह हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
जिले के 82 शिक्षकों को नवाचार के लिए आज मिलेगा पुरस्कार
मुजफ्फरपुर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी स्कूलों में नियुक्त 82 शिक्षकों को नवाचार के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। डीपीओ एसएसए अमरेंद्र कुमार पांडेय ने गुरुवार को इस संबंध में पत्र भेजकर सभी संबंधित शिक्षकों को शुक्रवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में उपस्थित होने को कहा है। बताया गया कि श्री अरङ्क्षबदो सोसायटी की ओर से शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार कार्यक्रम में नामित जिले के विभिन्न स्कूलों के 82 शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है। इन शिक्षकों को आनलाइन वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। सम्मानित होने वालों में कुढऩी, कटरा, बंदरा, बोचहां, कांटी, मड़वन, सरैया, साहेबगंज, मोतीपुर, मुरौल, पारू, मीनापुर, गायघाट, मुरौल, मुुशहरी प्रखंड के साथ ही नगर क्षेत्र के शिक्षक शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।